बागावास में भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन
योगेश पुरी गोस्वामी, संवाददाता, बागावास।
ग्राम बागावास में 18 नवंबर को श्री बाला जी महाराज और गोगा जी के नवनिर्मित भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा। यह महोत्सव शेरानी गोदारा परिवार द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें समस्त ग्राम, जिला वासी और पूरे राजस्थान के भक्तों को आमंत्रित किया गया है।
धार्मिक आयोजन और भव्य जागरण
कार्यक्रम की शुरुआत 17 नवंबर की रात 8 बजे भव्य जागरण से होगी। 18 नवंबर को सुबह 7:30 बजे मूर्ति स्थापना और उसके बाद महा प्रसादी का आयोजन होगा।
मुख्य अतिथियों की उपस्थिति
इस धार्मिक अनुष्ठान के मुख्य अतिथि सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, विधायक हरीश चौधरी, श्री राम गोदारा, श्री प्रेम करण करनौत, श्री तोगाराम गोदारा और श्री पुरखाराम गोदारा होंगे।
भक्तों में उत्साह
नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बागावास और आसपास के गांवों के लोगों में भारी उत्साह है। इस आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। मंदिर निर्माण और प्रतिष्ठा समारोह के लिए स्थानीय और बाहरी भक्तों का जुटना शुरू हो गया है। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।