कर्मभूमि पाठशाला के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण 

कर्मभूमि पाठशाला के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण 

चौहटन/घुमंतू एवं शिक्षा से वंचित अस्थायी परिवारों के शैक्षणिक,आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान-विकास हेतु समर्पित कर्मभूमि सेवा संस्थान, गुड़ामालानी द्वारा ऐसे परिवारों के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु संचालित कर्मभूमि पाठशाला के विद्यार्थियों ने एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया । रविवार को सुबह संस्थान अध्यक्ष सीता चौधरी एवं बच्चों के परिजनों ने हरी झंडी दिखाकर भ्रमण दल को रवाना किया । पुखराज हुड्डा ने बताया कि यह करीब 70 लोगों का भ्रमण दल था और इस दौरान विद्यार्थियों ने सुंधा माता मंदिर एवं 72 जिनालय का भ्रमण किया और प्राचीन सभ्यता के बारे में जानकारी हासिल करते हुए ऐतिहासिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक स्थलों के बारे में ज्ञान प्राप्त किया। भ्रमण दल के सकुशल वापस पहुँचने पर संस्थान उपाध्यक्ष कैलाश भार्गव ने इस भ्रमण के शानदार आयोजन के लिए सभी का आभार जताया। भ्रमण के दौरान संस्थान के सचिव बाबूलाल चौधरी, कोषाध्यक्ष रमेश सुथार, पुखराज हुड्डा, गणेश सेन, मनोज डूडी, समाज सेविका अणदू चौधरी, नारायण राम सोलंकी,अध्यापिका इंदुबाला व हेमलता, धर्माराम आंवला, जसराज जांगिड़, मोहन सैन, लक्ष्मण, लोकेश, ललित एवं नरपत सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।