रुमा देवी सुगणी देवी अक्षरा छात्रवृत्ति कार्यक्रम सम्पन्न, 54 प्रतिभाओं को मिली 20 लाख की छात्रवृत्ति

रुमा देवी सुगणी देवी अक्षरा छात्रवृत्ति कार्यक्रम सम्पन्न, 54 प्रतिभाओं को मिली 20 लाख की छात्रवृत्ति

रावतसर: रुमा देवी फाउंडेशन द्वारा आयोजित अक्षरा छात्रवृत्ति कार्यक्रम बालोतरा के द ज्यूरी रिसोर्ट में सम्पन्न हुआ, जिसमें 54 प्रतिभाओं को 20 लाख की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में खेल, शिक्षा, कला, मेडिकल और इंजीनियरिंग क्षेत्र के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, बालोतरा जिला कलेक्टर सुशीलकुमार ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि मेहनत से हर परिस्थिति का सामना करें तो सफलता अवश्य मिलेगी।

आईएएस मोहनलाल जाखड ने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया, जबकि डॉ वेदप्रकाश त्यागी ने रुमा देवी और कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए 5 लाख रुपये का सहयोग देने का वादा किया। निर्मल गहलोत ने कार्यक्रम को अन्य शहरों में भी आयोजित करने की इच्छा जताई।

भजन गायक प्रकाश माली और डॉ कुलदीप रतनु ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। जर्मन वैज्ञानिक डॉ इल्से कोहलर रोलेफसन ने रुमा देवी के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में विभिन्न अतिथियों और समाजसेवियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी उद्धोषक जसवंत डूडी, उम्मेद सिंह सियोल, और अंजली राव ने किया।