राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग का शिविर आयोजित
बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूक जरूरी - कानूनगो
बाड़मेर, 25 अगस्त। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा शुक्रवार को नीति आयोग भारत सरकार द्वारा घोषित आशान्वित ब्लॉक रामसर में पंचायत समिति में शिविर का आयोजन राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री प्रियांक कानूनगो की अध्यक्षता में आयोजित किया किया गया।
इस शिविर में 300 से अधिक व्यक्तिगत शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें बच्चों व उनके परिवारों को भारत सरकार व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किए जाने की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी एवं संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के निवारण हेतू निर्देश दिये।
इस अवसर पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री प्रियांक कानूनगो ने कहा कि बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य हैं जिसका निर्माण संपूर्ण तंत्र को मिलकर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे राष्ट्र का भविष्य है उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक कर विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करें। उन्होंने शिक्षा का अधिकार के तहत अधिकारियों को मौके पर ही स्कूलों में पेयजल व भवन कमी समस्या का समाधान करने शिक्षकों के रिक्त पद भरने के निर्देश दिए। शिविर में बच्चों के दिव्यांग प्रमाण पत्र पालनहार योजना विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर आधारभूत अवसरचना दिव्यांग प्रमाण पत्र, पेंशन एवं अन्य बाल अधिकारों से जुड़े मुद्दों पर सुनवाई एवं त्वरित कार्यवाही की गई अध्यक्ष कानूनगो द्वारा राजकीय विद्यालय सुवाडा का भी निरीक्षण किया गया तथा समस्याओं की जानकारी प्राप्त की गई।
इस दौरान उपखंड अधिकारी रामसर पूरण कुमार, विकास अधिकारी गौरव बिश्नोई, तहसीलदार हमीराराम, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजीव सुथार, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष चेतनराम सहारण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।