कम्प्यूटर के युग में शिक्षा जरूरी है सुनीता
चौहटन/चौहटन उपखंड के राउमावि कुम्भारो की नाडी बांकलसर,जैसार में बुधवार को आईसीटी कंप्यूटर लैब का उद्घाटन श्रीमती गेनी देवी सरपंच जैसार और दरिया देवी पूर्व सरपंच ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर सुनीता एएनएम ने बोलते हुए कहा कि वर्तमान युग कम्प्यूटर का युग है इसलिए इसकी शिक्षा अति आवश्यक है। हरु आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने कहा कि हम महिलाओं को बचपन से ही घर से बाहर निकलकर लोगों के बीच बात रखने के कम अवसर मिलते है लेकिन अब समय आ गया है कि हम बोलना सीखे। मांगी देवी एसएमसी सदस्या ने कहा कि अपना विद्यालय अच्छा विकास कर रहा है।श्रीमती गेनी देवी सरपंच और दरिया देवी पूर्व सरपंच ने विद्यालय में इस अवसर पर बुलाने और महिलाओं को मान सम्मान देने के लिए विद्यालय का धन्यवाद व्यक्त किया और विद्यार्थियों को हमेशा अच्छे रास्ते पर चलने की सीख दी।गवरी देवी एसडीएमसी सदस्या ने ठीक से पढ़ाई करने की सीख दी।लैब प्रभारी शिक्षिका सुनीता कुमारी मीणा ने उपस्थित महिलाओं को कंप्यूटर ऑपरेट करके इसकी जानकारी दी। महिलाओं ने विद्यालय में पूर्व में संचालित स्मार्ट क्लास का भी अवलोकन किया। श्री रतन लाल धन्दे प्रधानाचार्य ने बताया कि यह कार्यक्रम नारी सशक्तिकरण के रूप में महिलाओं को समर्पित रहा।इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने महिलाओं को विद्यालय में पधारने तथा अपने विचार मंच के माध्यम से रखने हेतु बधाई दी तथा हमेशा इसी तरह आगे रहने की बात कही तथा सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मानाराम कोडेचा व.अ.,जगदीश प्रसाद अध्यापक, नवाराम अध्यापक, करनजीत सिंह क.स,निम्बा राम,मगनाराम,नेमीचंद,मोहनी,चुनी देवी,झमकू देवी,रानी देवी सहायिका आंगनवाड़ी आदि सहित स्थानीय विद्यालय के एसएमसी/एसडीएसमसी सदस्य उपस्थित रहे।मंच संचालन शिक्षिका सुनीता कुमारी मीणा ने किया।