संयुक्त नर्सेज संघर्ष समिति व आरएनयू ने धनाऊ में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार धनाऊ को सौंपा ज्ञापन

चौहटन। राजस्थान संयुक्त नर्सेज संघर्ष समिति, बाड़मेर व राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन(एकीकृत) बाड़मेर की शाखा धनाऊ के संयुक्त तत्वाधान में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष द्वारकादास कागा के निर्देशानुसार ब्लॉक अध्यक्ष मीरा चौधरी के नेतृत्व में गांधीवादी तरीके से 10 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार धनाऊ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान नर्सिंग ऑफिसर लाभूराम गर्ग, बीरबल विश्नोई,द्वारकादास कागा,रामनारायण,भजनलाल,शंकरलाल, ललित सबल,रामजीवन, ईएमटी रामजीवन, एएनएम सरिता साहित कई नर्सिंग कर्मी उपस्थित रहे।