10 करोड़ की लागत से 45 किलोमीटर डामरीकरण सडकों का होगा निर्माण - चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
चौहटन 5 जुलाई/चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल के प्रयासों से चौहटन विधानसभा क्षेत्र के डामरीकरण सड़क मार्ग से जोड़ने हेतु 45 किलोमीटर लंबी सड़को के लिए 10 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान कि गई। शौभाला सोनड़ी सड़क से पूनमाराम सुथार की ढाणी आधा किलोमीटर के लिये 11.25 लाख रुपये स्वीकृत,बुले की बेरी सड़क से प्रभुवाणियो की पाल तक आधो किलोमीटर 11.25 लाख रुपये स्वीकृत,ईटादिया से सत्तार का तला 5 किलोमीटर के लिये 2 करोड़ स्वीकृत,अकल से अमदानियो कि बस्ती .80 किलोमीटर के लिए 18 लाख स्वीकृत,धोरीमन्ना बाछला सड़क से हरिराम डूडी कि बस्ती 1 किलोमीटर 22.50 लाख रुपये स्वीकृत,भीलों कि बस्ती अब्दुल रहीम का तला से अब्दुल रहीम का गांव 1 किलोमीटर 22.50 लाख रुपये स्वीकृत,पनोरियो से कुंभारो की बस्ती स्कूल 1.5 किलोमीटर 33.75 लाख रुपये स्वीकृत,औगाला आकल सड़क से तगाराम की बस्ती 1.5 किलोमीटर 33.75 लाख रुपये स्वीकृत,चौहटन बाखासर सड़क से सयैद बरकत अली की बस्ती आलमसर 1 किलोमीटर 22.50 लाख रुपये स्वीकृत,बाछड़ाऊ बामणोर सड़क से नेहरो कि नाड़ी 1.5 किलोमीटर 33.75 लाख रुपये स्वीकृत,बुरहाणियो का तला से बुरहाणियो की ढाणी 1.7 किलोमीटर 35 लाख रुपये स्वीकृत,गुल्ले कि बेरी से छछीबेरी सड़क नवीनीकरण कार्य 2 किलोमीटर 24 लाख रुपये स्वीकृत,सिंहानिया सड़क से बामरलाडेर तक 2 किलोमीटर 45 लाख रुपये स्वीकृत,चौहटन बाखासर सड़क से पीरू का तला से तेलियों की बस्ती 2 किलोमीटर 45 लाख रुपये, भंवार सड़क से मेघवालो कि बस्ती 2 किलोमीटर 45 लाख रुपये, चौहटन बाखासर सड़क से औजिया डेर श्रीरामवाला 2 किलोमीटर 45 लाख रुपये स्वीकृत,चितरड़ी से सगरबाव 2 किलोमीटर 45 लाख रुपये स्वीकृत,फकीरों का निवाण से झड़पा सड़क तक 2 किलोमीटर 45 लाख रुपये स्वीकृत,गंगासरिया सड़क से भवरिया सड़क तक 2 किलोमीटर 45 लाख रुपये स्वीकृत,तारिसरा सड़क से ब्राहमणो की ढाणी 2 किलोमीटर 45 लाख रुपये स्वीकृत,कुदनपुरी से अहमद आरिसर कि बस्ती 2 किलोमीटर 45 लाख रुपये स्वीकृत,बुहरान का तला तालसर सड़क से समन्ध का तला स्कुल 2 किलोमीटर 45 लाख रुपये स्वीकृत,सांवा गाव से केवदास मेघवाल कि ढाणी 2 किलोमीटर 45 लाख रुपये स्वीकृत,सेड़वा भंवार सड़क से रहीम खान कि बस्ती 2 किलोमीटर 45 लाख रुपये स्वीकृत,बामणोर से गुलाबाणी मुसलमानों कि बस्ती 2 किलोमीटर 45 लाख रुपये स्वीकृत,अम्मी मोहम्मद शाह कि बस्ती ठठर का डेर सड़क राउयोणि की बस्ती 2 किलोमीटर 45 लाख रुपये,आंटिया से शेम्भूराम मेघवाल कि बस्ती 2 किलोमीटर 45 लाख रुपये स्वीकृत,बींजासर से मिये का तला 2 किलोमीटर 45 लाख रुपये स्वीकृत विधायक पदमाराम मेघवाल का चौहटन कि जनता ने आभार जताया विधायक ने कहा लगातार चौहटन के विकास के लिए प्रयास जारी है विधायक ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा जो मागा वह चौहटन विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने कभी मना नही किया खुलकर विकास करवाया।