गायों को गुड़ व चारा खिलाकर मनाया विधायक का जन्मदिन
जयपुर टाइम्स
उदयपुरवाटी। खण्डेला विधानसभा से भाजपा विधायक सुभाष मिल को जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित करने के लिए उदयपुरवाटी से मील के कार्यकर्ताओ ने किरोड़ी रोड़ पर गौशाला में गायो को गुड़ व हरा चारा खिलाकर किसान नेता धनाराम सैनी के नेतृत्व मे जन्मदिन मनाय। साथ ही एक वर्ष के कार्यकाल में मील ने क्षेत्र में कई विकास कार्यो के लिये कार्यकर्ताओ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान खेमचंद स्वामी, रघुवीर स्वामी, बुद्धिप्रकाश स्वामी, राकेश गुर्जर, नारायण लाल गुर्जर, दिलीप स्वामी, अनिल स्वामी सहित कई युवा साथी मौजूद रहे।