बाछड़ाऊ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया शिलान्यास

बाछड़ाऊ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया शिलान्यास

जनता की सेवा करना मेरी पहली प्राथमिकता:पदमाराम मेघवाल

चौहटन/चौहटन विधानसभा क्षेत्र के बाछड़ाऊ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नए भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम सोमवार को आयोजित हुआ। इस स्वास्थ्य केंद्र बाछड़ाऊ के नए भवन के निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम एवं शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल रहे। विशिष्ट अतिथि चौहटन कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष तिलोक पोटलिया,चौहटन प्रधान रूपाराम सारण,सेड़वा प्रधान रमेश कुमार,जिला परिषद सदस्य सुआ देवी,पीएससी प्रभारी प्रिंयका चौधरी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि देराजराम बेनीवाल थे। कार्यक्रम में अतिथियों ने भूमि पूजन एंव भवन के शिलान्यास कार्य की नींव रखी। इसके बाद ग्रामीणों एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चौहटन विधायक पदमाराम ने कहा कि बाछड़ाऊ में बन रहे इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से आसपास के एक दर्जनों से अधिक गावों के लोगो को इसका लाभ मिलेगा। विधायक ने कहा राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा सेवाओं में बहुत ही महत्वपूर्ण योजना चलाई जा रही है हॉस्पिटल के अंदर जांच दवा सब फ्री है जिससे गरीब परिवारों को बहुत बड़ी राहत मिल रही है विधायक ने इस दौरान सरकार की ओर से चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी। इस दौरान विधायक ने चिरंजीवी योजना के बारे में भी जानकारी देते कहा कि राज्य सरकार द्वारा 25 लाख रुपए तक लाभ चिरंजीवी योजनाओं से मिल रहा है देश में पहला ऐसा राज्य है जिसमे इतना बड़ा बीमा ओर लोगों को ईलाज फ्री मिल रहा है। विधायक ने कहा नेशनल हाईवे पर हॉस्पिटल बन रहा है इससे बहुत बड़ा फायदा मिलेगा। साथ विधायक ने कहा जनता की सेवा करना मेरी पहली प्राथमिकता है जनता की सेवा में हमेशा खड़ा नजर आया ओर आप लोगो की समस्या का समाधान करने का पुरा प्रयास किया। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक अध्यक्ष तिलोक चौधरी ने राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैंप लगाए गए है जिससे आम को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए कैंपों में जाकर रजिस्ट्रेशन करवाए। बिजली,गैस,नरेगा,पेंशन, सम्बंधित कार्य कैंप में जाकर जन आधार ओर मोबाईल वह सम्बंधित योजना का दस्तावेज लेकर कैंप में जाकर लाभ उठावे। इस मौके पर सोडियार सरपंच प्रतिनिधि मदरूपाराम भील,इशरोल सरपंच प्रतिनिधि भोमाराम सारण,हसन खान, रेखाराम बेनीवाल,डालूराम बलियारा,सरपंच चुनाराम जाणी, चेतनराम बेनीवाल,कुंभाराम गोदारा,पुलिस चौकी प्रभारी हनुमानराम विश्नोई,प्रकाश सोनी,ओमप्रकाश मेघवाल,प्रेम भाकर,जोगाराम सोनी,मोतीराम थोरी,तिलाराम जाणी,हनुमान राम वैरड़ सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

भूमिदान दाता
भूमिदान दाता जियाणी भाकर परिवार द्वारा चार बीघा जमीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण हेतु दान की। देवाराम, मगाराम,आईदानराम,किशनाराम, सारो देवी भाकर ने यह जमीन दान की।