प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हुए पंचायती राज में क्रांतिकारी बदलाव

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हुए पंचायती राज में क्रांतिकारी बदलाव

सांसद ने अलवर ग्रामीण में विकास कार्यों के लिए 89 लाख रुपए की घोषणा करते हुए, किसानों के साथ साझा की केंद्र सरकार की उपलब्धियां

अलवर। सांसद महंत बालक नाथ योगी ने आज 24 अप्रैल सोमवार को दूसरे दिन भी अलवर ग्रामीण का दौरा जारी रखते हुए ग्रामीण विकास कार्यों हेतु 89 लाख रू. की घोषणा करते हुए किसानों के साथ केंद्र सरकार की उपलब्धियां को साझा किया।
उन्होंने अलवर ग्रामीण से जुड़ी पंचायत कलसाडा, मालाखेड़ा, बीजवाड़ चौहान, लिली, हल्दीना, इत्यादि ग्रामीण पंचायतों के दौरान राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य में ग्रामीण जन सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ग्रामीण जन जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आया है। केंद्र की जल जीवन मिशन योजना एक साहसिक और क्रांतिकारी योजना है जिसने हर घर जल से नल उपलब्ध करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है आज संपूर्ण राष्ट्र में इस योजना से अनेको गांव जुड़ते हुए लाभ उठा रहे हैं। पूरे देश में जल जीवन मिशन योजना के तहत सर्वाधिक बजट राजस्थान को मिला है और जिले स्तर पर अलवर ने यह उपलब्धि हासिल की है।
उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य से ग्रामीण पंचायती राज की स्थापना की गई, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उन सभी उद्देश्यों को पूर्ण करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ई ग्राम स्वराज योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अमृत सरोवर ग्रामीण विकास होमस्टे सहित अनेकों ऐसी योजनाएं हैं जिनसे ग्रामीण जीवन में ना केवल सामाजिक बल्कि आधुनिक विकास भी हुआ है। 
केंद्र सरकार के द्वारा कृषि उन्नयन के लिए आधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल के साथ ही हर संभव हार्दिक सहायता भी दी जा रही है। जिससे किसान भाई आत्मनिर्भर ,सशक्त और मजबूत हो रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अलवर ग्रामीण क्षेत्रों में उन्होंने वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार पूर्वाग्रह से ग्रसित है जिसके कारण वह केंद्रीय योजनाओं को किसानों तक पहुंचने में बाधा पहुंचा रही है।
राजस्थान में सरकार की निरंकुश नीतियों के कारण बहुत से किसान भाइयों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है कर्ज माफी के झूठे संदेश के साथ राजस्थान सरकार ने किसानों के साथ पिछले साढे 4 साल में अनेकों अत्याचार किए हैं, सरकार को इसका खामियाजा निश्चित रूप से भुगतना होगा। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय दौरे के दौरान लगभग 27 ग्रामीण पंचायतों का दौरा किया गया व 1 करोड़ 77 की कुल राशि ग्रामीण विकास कार्यों के लिए घोषणा की गई। उन्होंने कहा कि वह अलवर जिले की सेवा के लिए हर ग्राम पंचायत में पहुंचकर विकास कार्यों हेतु यथासंभव सांसद निधि से राशि आवंटित करते हुए, ग्रामीण विकास के प्रधानमंत्री के संकल्प को पूर्ण करने का प्रयास कर रहे हैं। सेवा का यह संकल्प आगे भी जारी रहेगा।