मेघवाल एवं वाल्मीकि समाज के लोग शमशान भूमि को बचाने को लेकर बैठे धरने पर..
उदयपुरवाटी
विधानसभा क्षेत्र के नेवरी गांव में मेघवाल एवं वाल्मीकि समाज की श्मशान भूमि को बचाने को लेकर दोनों समाज के लोग श्मशान भूमि पर धरने पर बैठ गए। दोनों समाजों के लोगों का कहना है कि यह गांव बता जबसे बसा है तबसे यह जमीन पर मेघवाल व वाल्मीकि समाज की शमशान भूमि थी। और दोनों समाजों के मृत व्यक्तियों का इस जगह अंतिम दाह संस्कार किया जाता रहा है।परन्तु प्रशासन वँहा स्कूल की जमीन बता रही और साथ ही चारदीवारी कर भूमि पर स्कूल के लिये अलॉट कर दी।परन्तु मेघवाल समाज व वाल्मीकि समाज यह दावा कर रहे है कि यह जमीन हमारे समाजो की श्मशान भूमि हैं। ओर इसको लेकर 27 अप्रैल से श्मशान भूमि पर दोनो समाज के लोग धरने पर बैठे हैं। जिसको लेकर क्षेत्र में एससी एसटी समाज मे आक्रोश है जो 9 मई को विशाल जनसभा कर विरोध जताएंगे। गुरुवार को धरने में बहुजन समाज पार्टी के जोन प्रभारी बलवीर सिंह काला, वरिष्ठ समाजसेवी रविंद्र भडाना ,उदयपुरवाटी विधानसभा के प्रभारी नेहरू वाल्मीकि, विधानसभा के अध्यक्ष सुभाष चंद्र वर्मा ,बसपा नेता विजेंद्र नायक, मंगल चंद ,हरिश्चंद्र, मोहनलाल ,प्रेमचंद ,सोहनलाल ,सागरमल ,केसरदेव ,सुरेश ,गुरु दत्त, जितेंद्र ,भवानीशंकर ,जितेंद्र कुमार ,अशोक कुमार,विनोद कुमार ,सुमन देवी ,बसंती देवी ,सुनीता देवी ,ग्यारसी देवी ,सुशीला देवी ,बसंती देवी ,लाखा देवी ,कौशल्या देवी, लोकेश कुमार ,जगदीश प्रसाद ,महावीर ,जितेंद्र बाल्मीकि ,जगदीश प्रसाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।