भाजपा इस बार 400 पार -पुनियाँ
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर दो दिवसीय हरियाणा प्रवास पर पहुंचे हरियाणा भाजपा प्रदेश लोकसभा प्रभारी एवं भाजपा राजस्थान पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां की गुरुग्राम स्थित भाजपा कार्यालय में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, प्रदेश सह प्रभारी सुरेंद्र नागर सहित पार्टी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ आत्मीय मुलाकात हुई एवं आत्मिक आतिथ्य प्राप्त हुआ।गुरुग्राम स्थित भाजपा कार्यालय में डॉ. सतीश पूनियां, नायब सैनी, मनोहर लाल खट्टर, सुरेंद्र नागर ने लोकसभा चुनाव के विजय संकल्प एवं तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के संकल्प को लेकर प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति और प्रदेश चुनाव समिति की बैठकें ली, जिसमें उन्होंने हरियाणा की सभी लोकसभा सीटें जीतने और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने का आह्वान किया।डॉ. पूनियां ने कहा कि, किसानों, युवाओं सहित सभी 36 कौम के स्नेह एवं आशीर्वाद से हरियाणा में भाजपा सभी लोकसभा सीटों पर विजय होगी, देशभर में भाजपा का 400 पार का लक्ष्य पूरा होगा।विश्व के लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी को हरियाणा सहित पूरे देश की जनता तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्पित है और आगामी विधानसभा चुनाव में भी केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से हरियाणा में पुनः भाजपा की सरकार बनेगी, यह यहां की जनता ने मन बना लिया है।