महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार, नए मंत्रियों ने ली शपथ
मुंबई (एजेंसी): महाराष्ट्र में महायुति सरकार के गठन के बाद रविवार को नागपुर में आयोजित समारोह में मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने नए मंत्रियों को शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व अजित पवार मंच पर उपस्थित रहे।
शिवसेना से गुलाबराय पाटिल, दादा भुसे, संजय राठौड़, उदय सामंत, शंभूराज देसाई, और संजय शिरसाट सहित कई विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। इनमें कोंकण, विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तर महाराष्ट्र के प्रमुख नेता शामिल हैं। इनके साथ मराठा समुदाय के बड़े नेता प्रताप सरनाइक, भरत गोगावले, प्रकाश आबिटकर और आशीष जयसवाल को भी मंत्रिमंडल में स्थान दिया गया।
राकांपा से हसन मुश्रिफ, धनंजय मुंडे, सुनील तटकरे की बेटी अदिति तटकरे, माणिकराव कोकाटे, और नरहरि झिरवाल जैसे दिग्गज नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। इनके अलावा दत्तात्रेय भरने, मकरंद जाधव पाटिल, बाबा साहेब पाटिल, और इंद्रनील नाइक भी मंत्रिमंडल में शामिल हुए।
फडणवीस सरकार में शामिल इन मंत्रियों का संतुलन क्षेत्रीय और सामाजिक प्रतिनिधित्व को ध्यान में रखते हुए तय किया गया है। नए मंत्रिमंडल के गठन के साथ ही राज्य में विकास कार्यों को गति देने का संकल्प दोहराया गया।