राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होंगे मनोज मील, सर्वाधिक प्रकरण निस्तारण में रचा इतिहास
जयपुर टाइम्स
चूरू (कासं.) जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग झुंझुनूं के अध्यक्ष मनोज कुमार मील को उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। भारत सरकार के उपभोक्ता मामले विभाग ने उन्हें 24 दिसंबर को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित किया है। मील राजस्थान के ऐसे पहले अध्यक्ष हैं जिन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ है।
मनोज मील ने झुंझुनूं, चूरू और सीकर के आयोगों का अतिरिक्त कार्यभार संभालते हुए प्रकरणों के त्वरित निस्तारण में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उनके नेतृत्व में झुंझुनूं उपभोक्ता आयोग ने राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सर्वाधिक प्रकरणों का निस्तारण कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि को भारत सरकार ने मान्यता देते हुए विशेष आमंत्रण दिया है।
मील ने अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के 1 वर्ष 9 माह में 1816 प्रकरणों का निपटारा किया है। उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से आपसी समझौते और त्वरित न्याय प्रक्रिया को बढ़ावा देते हुए कई नवाचार किए हैं। एक दिवस में सर्वाधिक मामलों का निस्तारण कर उन्होंने राजस्थान में उपभोक्ता आयोग के लिए नया रिकॉर्ड स्थापित किया।
इस वर्ष की अंतिम और चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत 22 दिसंबर को आयोजित होनी है, जिसमें झुंझुनूं उपभोक्ता आयोग से बड़ी संख्या में मामलों के निस्तारण की उम्मीद है। मील की इस अनूठी पहल ने न केवल झुंझुनूं को बल्कि पूरे राजस्थान को गर्व का अवसर प्रदान किया है।