किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए अनुसंधान और तकनीक को पहुंचाने पर जोर

किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए अनुसंधान और तकनीक को पहुंचाने पर जोर

नई दिल्ली/जयपुर, 17 जनवरी 2025

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कृषि भवन, नई दिल्ली में केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान (अविकानगर, मालपुरा) के डायरेक्टर डॉ. अरुण कुमार तोमर के नेतृत्व में आए वैज्ञानिकों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। बैठक में कृषि और पशुपालन क्षेत्र में आत्मनिर्भरता लाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने पर चर्चा हुई।

प्रतिनिधिमंडल ने अनुसंधान और आधुनिक तकनीकों के उपयोग से जुड़े सुझाव प्रस्तुत किए। इसमें भेड़ पालन, ऊन उत्पादन, और किसानों की आय बढ़ाने के तरीकों पर जोर दिया गया। मंत्री ने वैज्ञानिकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि नई तकनीक और अनुसंधान का सही उपयोग किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ाने और ग्रामीण विकास को सुनिश्चित करने में सहायक होगा। उन्होंने वैज्ञानिकों को इन तकनीकों और जानकारियों को जमीनी स्तर तक पहुंचाने का आह्वान किया।

बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता के लिए नई योजनाओं और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के तरीकों पर भी विचार-विमर्श किया गया।