सुप्रीम कोर्ट का आदेश लोकतंत्र की जीत है - राठौड़ 

सुप्रीम कोर्ट का आदेश लोकतंत्र की जीत है - राठौड़ 

बाड़मेर /रावतसर--
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव आजाद सिंह राठौड़ ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा  राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने पर ख़ुशी व्यक्त की है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश आते ही बाड़मेर में बड़ी संख्या में युवाओं ने टाउन हाल के सामने जमकर आतिशबाजी की और राहुल समर्थक नारे लगाये। 

राठौड़ ने बताया कि आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए हमारे लोकप्रिय नेता व सांसद राहुल गांधी के मानहानि केस में सजा पर फिलहाल रोक दी है। यह हम सभी के लिए व देशवासियों के लिए बहुत बड़ी खुशी की बात है। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला देश की जनता व हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाओं की जीत है। इस फैसले के बाद देशभर में कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला लोकतंत्र की जीत बनकर सामने आया है और सभी का कानून पर विश्वास बढ़ा है।

 राठौड़ ने कहा कि श्री राहुल गांधी फिर से ससंद में बैठेंगे और देश की जनता के आम मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी किसी के सामने डरने व झुकने वाले नहीं है। राहुल गांधी कानून का पूरा सम्मान करते अपनी बात को रखते है। भाजपा पार्टी कितने भी झूठे आरोप लगाकर मुकदमे दर्ज करा दे और  राहुल गांधी को परेशान कर ले, लेकिन राहुल गांधी बिना डरे साहस के साथ हमेशा देश की जनता की आवाज उठाते रहेंगे। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है, देश भर के कांग्रेस के कार्यकता पूरे जोश के साथ राहुल गांधी के साथ खड़े हैं और उनके लिए समर्पित है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

-