विधायक मेघवाल ने किया विधानसभा क्षेत्र का दौरा

विधायक मेघवाल ने किया विधानसभा क्षेत्र का दौरा

चौहटन/चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने चौहटन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे इसके तहत विभिन्न सामाजिक एवं पारिवारिक कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता निभाई। विधायक ने पन्नोनियो का तला निवासी मेघाराम जाणी अध्यापक राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर उनके घर रखी धन्यवाद सभा मे पहुच कर शुभकामनाएं दी। लीलसर में धार्मिक यात्रा उमराह कर वापिस लौटने पर उनके निवास स्थान पहुच कर स्वागत किया पवित्र यात्रा की शुभकामनाएं प्रेषित कि। पांधी का निवान निवासी कमरूद्दीन नोहड़ी विधानसभा क्षेत्र युंवा कांग्रेस अध्यक्ष के घर वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया नवविवाहित को शुभकामनाएं प्रेषित कि। जानपालिया निवासी फजल खान के यंहा शादी समारोह में शिरकत कि नवविवाहित को शादी की शुभकामनाएं प्रेषित कि। हेमावास फागलिया धरणीधर मंदिर पर आयोजित रात्रि जागरण कार्यक्रम में भाग लिया। दर्शन कर खुशहाली की कामना की इस अवसर पर तुलसी रामजी महाराज का आशीर्वाद लिया।नेतराड़ निवासी हनुमान राम भादू अध्यापकके यहां वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत कर नवविवाहित को शुभकामनाएं प्रेषित की। अचलाराम जाणी कांस्टेबल के छोटे भाई के वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत कर नवविवाहित को शादी की हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएं प्रेषित की। केसरा राम जाणी  समाजसेवी पोकरासर की  अस्वस्थता के चलते आज मिलकर कुशलक्षेम पूछी।विधायक ने कहा क्षेत्र भ्रमण के दौरान क्षेत्रवासियों किए गए आत्मीयतापूर्ण स्वागत-अभिनंदन से हृदय अभिभूत है।