बालोतरा में जिला कलेक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

 बालोतरा में जिला कलेक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

योगेश पुरी गोस्वामी संवाददाता 

जिला कलेक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में यादव ने जिले में चल रही विकास योजनाओं के साथ-साथ राजस्व मामलों के निस्तारण में तेजी लाने पर जोर दिया। 

कलेक्टर यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में 15 नवंबर को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत चिन्हित 11 ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य इन गांवों में सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा, विद्यालय, आंगनवाड़ी, और सामुदायिक भवन जैसी आवश्यक आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने विकास अधिकारियों से कहा कि इन सुविधाओं के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करें ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं की कमी को दूर किया जा सके।

कलेक्टर यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मौके की रिपोर्ट समय पर भेजी जाए और न्यायालय में विचाराधीन धारा 251ए के प्रकरणों का नियमित निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि 10 से 20 वर्ष पुराने मामलों को प्रतिदिन मॉनीटर करना अनिवार्य है ताकि इन मामलों का शीघ्र समाधान हो सके। इसके साथ ही कनवर्जन मामलों में मौका मुआयना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि समय पर मामले का निस्तारण संभव हो सके। 

बैठक में राजस्व विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कलेक्टर यादव ने निर्देश दिया कि वे पूरी तत्परता के साथ राजस्व मामलों के निस्तारण में जुटें। उन्होंने राजस्व न्यायालयों में पेंडेंसी कम करने पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए 10 वर्ष से अधिक पुराने मामलों पर विशेष निगरानी रखने को कहा, जिससे समय पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके। 

इसके अलावा, कलेक्टर सुशील कुमार यादव ने राजस्व प्राप्ति की समीक्षा करते हुए कहा कि लक्ष्य के अनुसार तय समय पर राजस्व प्राप्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व वृद्धि के लिए सभी अधिकारियों को सजगता और पूरी सक्रियता के साथ कार्य करना चाहिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अशोक कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, सभी उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार और अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।