पेयजल समस्या समाधान शिविरों में 65 परिवेदनाओं का मौके पर ही किया निस्तारण 

पेयजल समस्या समाधान शिविरों में 65 परिवेदनाओं का मौके पर ही किया निस्तारण 

अलवर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन पर अलवर शहर में पेयजल संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु 11 व 12 मार्च को शहर के 4 स्थानों पर जनसुनवाई शिविर आयोजित हुए जिसमें कुल 65 परिवेदनाओं का मौके पर निस्तारण किया गया।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता पी. सी मिढा ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार आमजन की पेयजल समस्या निराकरण हेतु 11 मार्च को अलवर शहर में स्कीम नं. 2, कालाकुआं, मनुमार्ग व रणजीत नगर में जनसुनवाई शिविर आयोजित किए गए जिसमें कुल 102 परिवेदनाएं प्राप्त हुई जिसमें से 32 परिवेदनाओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
उन्होंने बताया कि आज उक्त चारों स्थानों पर आयोजित जनसुनवाई शिविरों में कुल 128 परिवेनाएं आई जिनमें से 33 परिवेदनाओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष परिवेदनाओं को यथाशीघ्र निस्तारण करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा आयोजित शिविरों में परिवेदनाओं के मौके पर ही निस्तारित होने से आमजन को राहत मिली है। उन्होंने बताया कि आमजन पेयजल से संबंधी अपनी परिवेदना विभाग को प्रेषित कर सकते हैं। परिवेदनाओं को प्राथमिकता में रखते हुए निस्तारित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने आमजन से आग्रह किया है कि पेयजल का उपयोग मितव्यता से करें। पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने की सूचना तुरन्त विभाग को देवे ताकि समय पर दुरूस्त कर बहते पानी को रोका जा सके। 

जिला कलक्टर ने किया शिविरों का निरीक्षण

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने आमजन की पेयजल समस्या के समाधान हेतु आयोजित किए जनसुनवाई शिविरों का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर में आए लोगों से बातचीत कर उनकी परिवेदनाओं को सुना। उन्होंने कहा कि शहर में पेयजल समस्या के समाधान हेतु निरन्तर मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया परिवेदनाओं को गंभीरता से लेकर उनका समयबद्ध रूप से निस्तारण करें। उन्होंने निर्देश दिये कि पेयजल आपूर्ति समान रूप से कराई जाये ।
जनसुनवाई में यूआईटी के उप सचिव योगेश डागुर, भूमि आवप्ति अधिकारी सोहन सिंह नरूका, तहसीलदार अलवर दिनेश यादव, के.सी मीणा, अनिल कछवाहा, कमल किशोर सहित विभाग के समस्त सहायक अभियन्ता एवं कनिष्ठ अभियन्ता उपस्थित रहे।