महिलाएं समाज का मुख्य हिस्सा होती है-प्राधिकरण सचिव
-विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
अलवर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलवर द्वारा बुधवार को इनर व्हील क्लब, अलवर के सौजन्य से चिनार पब्लिक स्कूल के सामने शांती फलोधान वाटिका के प्रांगण में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव, श्रीमती मीना अवस्थी, इनर ब्हील क्लब की अध्यक्ष नीलू जैन, सचिव ऊषा गुप्ता, पुष्पा गुप्ता, शकुंतला गुप्ता, मधु नादान, सुमेधा, सुमित्रा सिंह, अंजना सहाय, मंजु गुप्ता, पारिवारिक न्यायालय, अलवर की काउंसलर सुषमा गुप्ता, अल्का गुप्ता आदि उपस्थित रहे। विधिक जागरूकता शिविर के दौरान लेबारी, ढाई पैडी एवं मजदूर वर्ग की महिलाएं उपस्थित रही।
शिविर के दौरान श्रीमती मीना अवस्थी द्वारा उपस्थित महिलाओं को उनके अधिकारों से अवगत कराया। इसके साथ ही श्रीमती मीना अवस्थी द्वारा उपस्थित महिलाओं को बताया कि महिलाएं समाज का मुख्य हिस्सा होती है तथा आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक क्रियाओं में एक बड़ी भूमिका निभाती हैं, साथ ही बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, घरेलू हिंसा, अस्पृश्यता से मुक्ति एवं अत्याचारों की रोकथाम, कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न से संबंधित कानून, दहेज कानून, बेटियों के लिए संपत्ति संबंधी अधिकारों आदि के बारे में बताया। इसके साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। श्रीमती मीना अवस्थी द्वारा उपस्थित महिलाओं को राष्ट्रीय लोक अदालत में होने वाले लाभों एवं प्रीकाउंसलिंग एवं डोर-स्टेप कांउसलिंग के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया।
उक्त जागरूकता शिविर के दौरान उपस्थित महिलाओं को कंबल वितरित किए गए तथा महिलाओं को उनके अधिकारों से अवगत कराते हुए उन्हें पम्पलेट वितरित किए गए इसके साथ ही शिविर के दौरान श्रीमती मीना अवस्थी द्वारा उपस्थित महिलाओं से उनकी समस्याएं सुनी गई तथा मौके पर ही उन्हें आवश्यक सलाह प्रदान की गई।