तिजोरी में बंद पेपर बाहर आना जादूगरी है : पायलट

तिजोरी में बंद पेपर बाहर आना जादूगरी है : पायलट

 राम के राजतिलक की बजाय वनवास हुआ, तो जनता को दुख हुआ कि अन्याय हुआ है-गुढा

उदयपुरवाटी।
विधानसभा क्षेत्र के गुड़ा गांव के लिबर्टी फार्म हाउस पर किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट ने कहा कि यदि सरकारी अफसर और नेता पेपर लीक शामिल में नहीं हैं इसका मतलब तिजोरी में बंद पेपर बाहर आना जादूगरी है। पायलट बुधवार को झुंझुनूं के गुड़ा स्थित लिबर्टी फार्म हाउस पर आयोजित किसान सम्मेलन संबोधित किया। पायलट ने गहलोत का नाम लिए बगैर शायराना अंदाज में कहा कि कुछ लोगों को गुमान है कि हमारी उड़ान कुछ कम है, मुझे यकीन‌ है कि आसमान कुछ कम है। पायलट ने कहा कि 2013 में 2 मंत्रियों को छोड़कर हमारी पूरी कैबिनेट हार गई थी, उन परिस्थितियों में मैंने कांग्रेस का प्रदेशाध्यक्ष पद ग्रहण किया और आप सबके समर्थन और आशीर्वाद से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनाई। फिलहाल सरकार और संगठन में जो नियुक्तियां हुईं, उनका स्वागत है। रिटायर्ड अधिकारियों की बजाय कांग्रेस के पसीना बहाने वाले कार्यकर्त्ताओं को मौका मिलनी चाहिए। पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट ने किसान सम्मेलन पर बोलते हुए कहा कहा कि केंद्र सरकार ने कहा था कि तीनों काले कानून वापस लेने के बाद एमएसपी पर खरीद का कानून आएगा, लेकिन केंद्र सरकार इस पर बोलना नहीं चाहती। मैं प्रदेश सरकार के माध्यम से कहना चाहता हूं कि केंद्र सरकार को प्रस्ताव भिजवाया जाए। ताकि किसान वर्ग अपना जीवन यापन सुनिश्चित कर सके। पायलट ने कहा कि आलाकमान हर तरह से राजस्थान की जनता के साथ है। आज गुड़ा के किसान सम्मेलन की गूंज दिल्ली तक जानी चाहिए। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में भागीदारी होकर दोबारा सरकार बनाने का आशीर्वाद दें। आपके जोश और उम्मीद की बदौलत हम गांव-ढाणी तक जाकर दोबारा सरकार बनाएंगे। इससे पहले सचिन पायलट हैलिकाॅप्टर से गुड़ा स्थित लिबर्टी फार्म हाउस पर बनाए हैलिपेड पर पहुंचे। सैनिक कल्याण व पंचायतीराज राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुढा व शिवम गुढा ने गुलदस्ता भेंटकर अगवानी की। राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुढा के बेटे शिवम गुढा ने स्वागत भाषण दिया। राजेंद्र सिंह गुढा ने कहा कि सचिन पायलट के चेहरे पर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनी। लेकिन जिस तरह राजा राम के राजतिलक की बजाय वनवास हुआ, तो जनता को दुख हुआ कि अन्याय हुआ है।
इन्होंने किया संबोधित 
वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चोधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि बीजेपी ने लोगो को धर्म व जात के नाम पर बांटा है ओर किसानो की सबसे बड़ी समस्या बिजली की है,किसानों के बिजली की समस्या को लेकर फोन आते है पर हमारे पास कोई जवाब नही होता। और वर्तमान में ऊर्जा मंत्री राज्यमन्त्री गुढा के बहनोई भंवर सिंह भाटी है।

सभा में राजेंद्र सिंह गुढा के बेटे शिवम गुढा ने स्वागत भाषण दिया।  सभा को नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी, सड़क परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला, एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ीलाल बैरवा, विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर, चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, तिजारा विधायक संदीप यादव, दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह, लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, मनीष यादव शाहपुरा ने भी संबोधित किया। राजेंद्र सिंह गुढा ने सचिन पायलट को हल भेंटकर किसानों की ओर से स्वागत किया। मंच पर मौजूद वन मंत्री हेमाराम चौधरी को सबने जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर सुभाष मील खंडेला, बालेंदुसिंह शेखावत श्रीमाधोपुर, राकेश मोरदिया धोद, उदयपुरवाटी नगरपालिका अध्यक्ष रामनिवास सैनी, गुढागौड़जी पालिकाध्यक्ष रामावतार दायमा, उमेश शर्मा गुड़ा, पूर्व विधायक हजारीलाल गुर्जर, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष अब्दुल अजीज कच्छावा, पार्षद शिवदयाल स्वामी, राजेंद्र मारवाल, माहिर खान, राकेश जमालपुरिया समेत अनेक जनप्रतिनिधि व गांव-ढाणियों से आए लोग हजारों की संख्या में मौजूद थे। सभा में एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह के निर्देशन में पुलिस, होमगार्ड और क्यूआरटी समेत 400पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली।