सेनावासा लेम्स चुनाव में पुनःभाजपा का बोर्ड 

सेनावासा लेम्स चुनाव में पुनःभाजपा का बोर्ड 

बांसवाड़ा/सेनावासा। ग्राम पंचायत सेनावासा के उपसरपंच हरीश चंद्र कलाल ने बताया कि सेनावासा लेम्स परिसर में चुनाव अधिकारी सुभाष मीणा के निर्देशन में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव संपन्न हुए। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस की ओर से पंकज बामणिया एवं भाजपा की ओर से ऐलाश निनामा के बीच मतदान हुआ
मतदान में निर्वाचित सदस्य मणि देवी निनामा पत्नी ईश्वर लाल निनामा नारायण लाल निनामा पुत्र नवनीतलाल निनामा ,भारती जैन पत्नी हितेश जैन महिपाल पाटीदार नारायण लाल मईडा शांतिलाल देवीलाल पंकज बामणिया मनोहर लाल गौतम लाल रावल ऐलाश निनामा निर्वाचित। 12 सदस्यों ने मतदान किया जिसमें भाजपा समर्थित ऐलाश निनामा को 8 मत प्राप्त हुए एवं कांग्रेस के पंकज बामणिया को 4 मत प्राप्त हुए 
जिस पर चुनाव अधिकारी सुभाष मीणा ने ऐलाश निनामा को अध्यक्ष घोषित करते हुए निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा
उपाध्यक्ष पद पर नारायण लाल मइडा निर्वाचित हुए।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सभी सदस्यों का ग्राम पंचायत के उपसरपंच हरीश चंद्र कलाल सेनावासा व्यापार मंडल के अध्यक्ष भरत जैन पड़ोली मंडल ओबीसी प्रकोष्ठ भाजपा महामंत्री जितेंद्र कलाल पूर्व नेम्स अध्यक्ष ईश्वर लाल निनामा पूर्व सरपंच लालजी कटारा पूर्व सरपंच मणि देवी आदि ने पगड़ी एवं माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान करते हुए बधाई दी।