नगर परिषद आयुक्त ने किया अवैध निर्माण कार्यों का निरीक्षण 

नगर परिषद आयुक्त ने किया अवैध निर्माण कार्यों का निरीक्षण 

अलवर। आयुक्त नगर परिषद अलवर द्वारा शहर में अवैध निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया, जिसमें स्कीम नं. 1, स्कीम नं. 2. मुख्य बाजार, ज्योतिराव फुले सर्किल, मनुमार्ग आदि स्थानों पर बिना स्वीकृति के चल रहे अवैध निर्माण कार्यों को रूकवाया गया तथा 03 दिवस का नोटिस जारी किया गया। अगर प्रार्थियों ने अपने निर्माण कार्यों को नियमानुसार शुल्क जमा करके स्वीकृति नहीं ली गई तो निर्माण कार्य को अवैध मानते हुए नगर पालिका अधिनियम 2009 के अधिनियमों के अन्तर्गत सीज की कार्यवाही की जावेगी। आज 5 अप्रैल लगभग 22 अवैध निर्माणों को नोटिस जारी किया गया।
साथ ही यू.डी. टैक्स वसूली एवं वाणिज्यिक शुल्क जमा करने के लिए एक टीम का गठन किया गया है। उक्त टीम बिना भू-उपयोग परिवर्तन किये आवासीय परिसरों का व्यवसायिक उपयोग कर रहे हैं तथा जिन बड़े भूखण्ड धारियों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, हॉस्टल, मैरिज गार्डन, रेस्टोरेन्ट, डिस्कॉम कार्यालयों एवं जी.एस.एस., मोबाईल टावर कम्पनियों, प्राईवेट स्कूलों, पैट्रोल पम्पों, सुपर मार्केट / मॉल्स, सिनेमा हॉल, जिम आदि को यू.डी. टैक्स वसूली के नोटिस जारी किये जायेंगे। उक्त टीम में योगेश कुमार गुर्जर सहायक राजस्व अधिकारी, राकेश कुमार शर्मा, लवकुश शर्मा, अमर सिंह आदि की टीम बनायी गयी है। उक्त टीम आश्यकतानुसार होमगार्ड के जवान साथ लेकर के नियमित रूप से कार्यवाही करेंगे।