पूजन और गीतो के साथ किया बोरवेल का शुभारंभ 

पूजन और गीतो के साथ किया बोरवेल का शुभारंभ 

अलवर। फ्रंटियर विकास समिति के क्षेत्र में अभी हाल ही में ओपन लैंड के नाम से भूमि थी जिस पर नगर विकास न्यास के सहयोग से पार्क निर्माण करवाया गया था और समिति के आपसी सहयोग से विकसित किया गया था।
समिति के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने बताया की काफी समय से फ्रंटियर कॉलोनी में पानी की काफी किल्लत थी जिसके कारण पानी के टैंकर मंगवा पेड़ों एवं पार्क का पालन पोषण किया जा रहा था।
समिति ने नगर विकास न्यास से पानी के बोरवेल के लिए निवेदन किया जिस पर न्यास द्वारा बोरवेल स्वीकृत किया गया। कल समिति ने बोरवेल का कार्य पूजन के साथ और महिलाओं ने गीत गाकर शुभारंभ किया गया। समिति के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने बताया कि पार्क का रख रखाव समिति द्वारा किया जा रहा है और पार्क निर्माण के बाद एक मुहीम चलाई गई थी जिसमे प्रत्येक रविवार को "मेरा पार्क मेरी जिमेदारी" के अंतर्गत सभी निवासी जन पार्क में एकत्रित होकर साफ सफाई , एवं प्रत्येक घर से कम से कम एक व्यक्ति पार्क में आकर पेड़ - पोधो में पानी देना, आदि का कार्य किया जाता है। इसके साथ में "नशे का करे बहिष्कार" अभियान के तहत कोई भी व्यक्ति पार्क के क्षेत्र में किसी भी प्रकार का नशा नही करे की मुहिम चला रखी है, क्योंकि पार्क पर्यावरण का एक खूबसूरत अंग है जिसे हम सबको मिलजुल कर सभालना हैं।
साथ में समिति में किसी बच्चे के जन्मदिवस या किसी की पुण्यतिथि पर एक पेड़ पार्क में अवश्य लगाएं अभियान भी चलाया जा रहा है।
समिति ने नगर विकास न्यास का बोरवेल हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया साथ में समिति ने लोगो से आग्रह किया की नगर विकास न्यास अगर किसी क्षेत्र को विकसित करती हैं तो प्रत्येक व्यक्ति की स्वयं की जिम्मेदारी होती है कि नगर विकास का सहयोग करे और जिस जगह को विकसित किया गया है उसकी खूबसूरती को बनाएं रखे।