प्रभारी मंत्री डॉ. बी. डी कल्ला ने किया निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण
निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में पूर्ण कराने के दिये निर्देश
अलवर। शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. बी. डी कल्ला ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया व अधिकारियों को निर्देशित किया निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में पूर्ण करें। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में ले-आउट प्लान का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिये कि नए सत्र से मेडिकल कॉलेज के पहले बैच की पढाई प्रारम्भ होगी । अतः 31 मार्च से स्टूडेंट्स के लिए आवश्यक सभी निर्माण कार्य पूर्ण करे। इसमें एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक का विशेष ध्यान रखे । शेष कार्य को गति प्रदान कर जून माह तक पूर्ण करावे । मेडिकल कॉलेज के जिला समन्वयक डॉ. योगेश उपाध्याय ने बताया कि यह मेडिकल कॉलेज करीब 325 करोड रूपये की लागत से तैयार होगा जिसका कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है I
इस दौरान प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला ने मेडिकल कॉलेज परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान, बीसूका के जिला उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा, प्रभारी सचिव शिखर अग्रवाल, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम, सीएमएचओ डॉ. श्रीराम शर्मा, निर्माण एजेन्सी एचएससीसी के वरिष्ठ प्रबंधक संदीप जैन सहित एजेन्सी के कार्मिक एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे ।