जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा आम चुनाव 2023 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु प्रकोष्ठ गठित करने के दिए निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा आम चुनाव 2023 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु प्रकोष्ठ गठित करने के दिए निर्देश

 अलवर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर पुखराज सेन ने विधानसभा आम चुनाव 2023 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के संबंध में विभिन्न प्रकोष्ठ गठन करने के निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मिनी सचिवालय सभागार में विधानसभा आम चुनाव 2023 की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रथम को निर्देश दिये कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत जिले में विधानसभा आम चुनाव शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु चुनाव प्रकोष्ठों का गठन करें। उन्होंने कहा कि सभी प्रकोष्ठों के ऑवर ऑल प्रभारी अधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी रहेंगे। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि प्रकोष्ठ प्रभारी के रूप में भारतीय प्रशासनिक सेवा / राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नियुक्त किए जाएं। साथ ही आवश्यकता अनुसार कार्मिकों की भी ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि शत-प्रतिशत मतदान हेतु स्वीप प्रकोष्ठ विभागीय अधिकारियों से समन्वय कर निरन्तर मतदाता जागरूकता गतिविधियां कराएं। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रकोष्ठ गठन के उपरान्त प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक आयोजित कर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों एवं निर्वाचन संबंधित दायित्वों के बारे में अवगत करावे ।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रथम उत्तम सिंह शेखावत, एडीएम द्वितीय इन्द्रजीत सिंह, एडीएम शहर नवीन यादव, राजस्व अपील प्राधिकारी मुकेश कायथवाल, डीएसओ जितेन्द्र सिंह नरूका, भूप्रबंधन अधिकारी उम्मेदी लाल मीणा, एडीपीएस श्वेता यादव, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक चारु अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।