चिकित्सक एक जुट होकर हर समस्या का समाधान निकाल सकते है - डॉ शर्मा -आईएमए अलवर में स्टेट सेक्रेटरी एवं रीजन वाइस प्रेसिडेंट जयपुर जोन ने सुनी डॉक्टों की समस्याएं
अलवर। आई एम ए हॉल अलवर में जयपुर से पहुंचे राजस्थान स्टेट सेक्रेटरी डॉक्टर पी सी गर्ग व शाहपुरा से पधारे जयपुर जोन के रीजन वाइस प्रेसिडेंट डॉ रजनीश शर्मा ने शनिवार को आयोजित एक साधारण मीटिंग में डॉक्टरों की समस्याओं को सुना।
कार्यक्रम का प्रारंभ सभी अतिथि द्वारा डॉ बीसी रॉय की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर प्रारंभ किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत आईएमए के चिकित्सकों द्वारा किया गया। स्वागत उद्धबोधन में आईएमए अलवर के अध्यक्ष डॉ एससी मित्तल ने अतिथियों एवं चिकित्सकों को धन्यवाद दिया।
सचिव डॉ.विजय सिंह चौधरी ने बताया कि मीटिंग में डॉ रजनीश शर्मा ने अपने उद्धबोधन में कहा कि चिकित्सक एक जुट होकर हर समस्या का समाधान निकाल सकते है। उन्होंने डॉक्टर्स की फायर एन ओ सी सहित अन्य ज्वलंत समस्याओ के निराकरण का जल्द ही निराकरण होने का आश्वासन दिया तथा हर डॉक्टर को अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर आईएमए के मोबाइल ऐप को काम में लेकर अपनी समस्याओ को उस पर अपलोड करने का सुझाव दिया ताकि तुरन्त समस्या का समाधान किया जा सके।
डॉ पी सी गर्ग ने कहा कि अलवर आईएमए शाखा अपने आप में बहुत मजबूत है तथा यहाँ के 354 रजिस्टर्ड डॉक्टर्स हमारे कार्यालय में अपडेट है। यह संख्या बढ़कर 400 होनी चाहिए। इस मौके पर उन्होंने लाये हुए मेंबरशिप कार्ड्स भी सदस्यों को प्रदान किए। इस मौके पर उन्होंने आईएमए अलवर के हाई-टेक ऑफिस जिसमे लैंड लाइन जोन, वाई फाई कनेक्टिविटी, लैपटॉप, कलर्ड प्रिन्टर इत्यादि सुसज्जित ऑफिस का भी उद्घाटन किया। वही अकाउंटेंट बाबूलाल सैनी को भी माला पहनकर स्वागत किया तथा आईएमए अध्यक्ष डॉ एस. सी. मित्तल एवं पूरी टीम को बधाई देते हुए अलवर आईएमए के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। मंच संचालन डॉ. विजय सिंह चौधरी ने किया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ.एस.सी.मित्तल, सचिव डॉ विजय सिंह चौधरी, कोषाध्यक्ष डॉ.दीपक श्रीवास्तव, पूर्व प्रेसिडेंट स्टेट आई एम ए डॉ.एम.एन.थरेजा, पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय पाल सिंह, डॉ.एस.के.शर्मा, डॉ.राजीव मित्तल, डॉ.अशोक महावर, डॉ. सुधीर गुप्ता, डॉ.महेश जैन, डॉ. के.सी.गागल, डॉ.शर्मीला महेश्वरी,डॉ. नन्दनी शर्मा, डॉ. देवयानी राणावत, डॉ. हनी निश्छल, डॉ. सविता थरेजा , डॉ.राजीव सक्सेना, डॉ.जी.सी.मित्तल, डॉ. दीपा जैन डॉ.राकेश, डॉ.विनोद गुप्ता, डॉ.अचिन, डॉ.अशोक जैन, डॉ के के शर्मा, डॉ.डी.आर.पटेल इत्यादि बड़ी संख्या में डॉक्टर्स उपस्थित थे।