जिला रोजगार सृजन केंद्र युवाओं को रोजगार युक्त करने की योजनाओं का केंद्र होगा - डॉ शैलेंद्र
अलवर। स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत देश के प्रत्येक जिले में रोजगार सृजन केंद्र खोले जाने की कड़ी में अलवर जिले में भी जिला रोजगार सृजन केंद्र महंत जी की हवेली मालाखेड़ा बाजार अलवर शहर में खोला गया। जिसका उद्घाटन डॉ शैलेंद्र प्रांत प्रचारक, जयपुर प्रांत, कार्यक्रम के अध्यक्ष महंत प्रकाशदास महाराज ,मुख्य अतिथि डॉ धर्मेंद्र दुबे अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख, स्वदेशी जागरण मंच ,विशिष्ट अतिथि अनुज कलानी उद्योगपति एवं श्रीकिशन गुप्ता अध्यक्ष श्री कृष्ण गौशाला बंबोरा के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ शैलेंद्र ने कहा कि जिला रोजगार सृजन केंद्र युवाओं को रोजगार युक्त करने की योजनाओं का केंद्र होगा। यह अभियान स्वरोजगार, नए लघुतम स्टार्टअप, सहकारिता आधारित उद्योगों को प्रोत्साहन व सहयोग भी करेगा। इसके अतिरिक्त बैंक लोन, स्वरोजगार की संभावित कठिनाइयों का समाधान, सफल स्वरोजगार योजना से संवाद आदि का कार्य भी इसके अंदर से होगा। सरकारी योजनाओं की जानकारी उद्यमिता प्रशिक्षण, कौशल विकास से जोड़ने एवं जानकारी उपलब्ध करवाने का केंद्र रहेगा। भारत में युवाओं को रोजगार परक बनाना एक बहुत बड़ी चुनौती है और इस चुनौती का सामना समाज के सहयोग से ही हो सकता है ।उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं उद्योग पतियों का आह्वान किया कि हम सब मिलकर देश को नई दिशा देने का काम करें । भारत आर्थिक रूप से विकसित तभी हो पाएगा जब युवाओं की मानसिकता में नौकरी पाना ही उद्देश्य ना होकर नौकरी देना भी उद्देश होगा। डॉ धर्मेंद्र दुबे ने कहा कि युवा पढ़ाई के साथ कमाई के मंत्र के साथ कौशल युक्त होगा तो देश की प्रगति में सहयोगी होगा और देश आर्थिक रूप से संपन्न होगा। मंहत प्रकाश दास ने कहा कि देश का युवा आत्मनिर्भर बने, स्वरोजगार अपनाएं व रोजगार प्रदाता बनकर समाज राष्ट्र के लिए अपना योगदान दें, युवा स्वरोजगार अपनाकर, अपने उत्पादन पर भरोसा करें । देश के युवा राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए आत्मनिर्भर बनाने और संपन्न और विकासशील राष्ट्र बनाने के लिए हम सब को आगे आना होगा । उन्होंने अलवर शहर में कार्यालय के लिए स्थान निशुल्क रोजगार केंद्र के लिए प्रदान किया । इस अवसर पर विभाग संघचालक डॉक्टर के के गुप्ता, विभाग कार्यवाह कैलाश कल्ला ,नरेंद्र भारत, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता , रामकिशन मेघवाल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संजय नरूका, राजेश गुप्ता लघु उद्योग भारती, विनोद शर्मा सचिव मत्स्य उद्योग अलवर, लोकेंद्र सिंह प्रांत समन्वय स्वावलंबी भारत अभियान, डॉ गुरेंद्रनाथ भारद्वाज ,राजेश शर्मा, लेखराज यादव, अवधेश साहू , अभिषेक शर्मा, मातादीन भाटी जिला अध्यक्ष किसान संघ, सुनील जैन , महासिंह चौधरी, रमन गुलाटी , पवन जैन जिला महामंत्री भाजपा , रामअवतार चौधरी जिला महामंत्री भाजपा, प्रमोद विजय जिला उपाध्यक्ष भाजपा , राजकुमार पंडा जिला उपाध्यक्ष , तरुण जैन, पवन नरुका, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष , सुनीता सैनी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ,सहित 14 संगठनों के कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन विनोद पाल यादव एवं आभार देवेंद्र अग्रवाल ने व्यक्त किया।