भजनलाल सरकार ने दिया बेटियों को तोहफा

भजनलाल सरकार ने दिया बेटियों को तोहफा

: 93 बालिकाओं के खाते में 45 लाख रुपए ट्रांसफर
जयपुर टाइम्स
जयपुर। प्रदेश की भजनलाल सरकार बेटियों की शिक्षा को लेकर गम्भीर है और महिला सशक्तिकरण की दिशा में सार्थक प्रयास कर रही है। राजस्थान में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को राज्य की 93 बेटियों को बड़ी सौगात दी। इस दौरान दिलावर ने मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना और इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना की पात्र बेटियों के खाते में 45 लाख 1585 रुपए की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की। इसको लेकर शिक्षा मंत्री दिलावर ने योजना की लाभार्थी छात्राओं को बधाई दी। साथ में उन्होंने कहा कि सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकार लगातार भी प्रयास कर रही है।


93 लाभार्थी छात्राओं को ऑनलाइन किया राशि का ट्रांसफर:

शिक्षा मंत्री ने 'हमारी बेटी योजनाओं' की 22 बालिकाओं और 'इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार' योजना के द्वितीय चरण की 71 बालिकाओं को बड़ी सौगात देते हुए उनके खाते में ऑनलाइन राशि ट्रांसफर की। इस दौरान मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना के तहत 22 बालिकाओं के खातों में 7 लाख 91 हजार 585 रुपए और इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना के द्वितीय चरण की 71 बालिकाओं के खाते में 37 लाख 10,000 रुपए ट्रांसफर किए गए।
योजनाओं का लाभ उठाने के लिए यह होनी चाहिए योग्यता
सरकार की ओर से चलाई जा रही मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना के तहत प्रतिवर्ष 11वीं व 12वीं कक्षा की व्यवसायिक शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को इसके लिए चयनित किया जाता है। इसके तहत इन छात्रों को 1,15,000 रुपए तक की सीमा में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। इसी तरह इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार में सरकारी स्कूल के कक्षा 8, 10 और 12वीं बोर्ड परीक्षा की टॉपर बालिकाओं क्रमशः 40,000, 75,000 और 1,00,000 रुपए प्रमाण पत्र के साथ देने का प्रावधान है।