शहीद अग्निवीरों को बड़ा तोहफा देगी भजन लाल सरकार

शहीद अग्निवीरों को बड़ा तोहफा देगी भजन लाल सरकार

जयपुर टाइम्स, जयपुर: प्रदेश की भजनलाल सरकार ने अग्निवीरों के शहीद होने पर उनके परिजनों को कारगिल पैकेज की सभी सुविधाएं देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यह घोषणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के सवाल के लिखित जवाब में की। शहीद अग्निवीरों की पत्नी को 25 लाख नकद, 25 बीघा नहरी जमीन या एमआईजी मकान, सरकारी नौकरी, बच्चों की फ्री शिक्षा, माता-पिता को 5 लाख की एफडी, और रोडवेज में फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी। ये सभी सुविधाएं केंद्र के अतिरिक्त होंगी।

सरकार ने स्पष्ट किया कि अग्निवीर भी सशस्त्र सेनाओं का अंग है और उसे बैटल कैजुअल्टी (फैटल) घोषित होने पर कारगिल पैकेज के तहत सभी सुविधाएं दी जाएंगी। इसके तहत शहीद अग्निवीर के बच्चों को सरकारी स्कूल से लेकर इंजीनियरिंग, मेडिकल और सामान्य कॉलेज में फ्री शिक्षा मिलेगी। इसके अलावा, शहीद अग्निवीर के नाम पर स्कूल, अस्पताल, पंचायत भवन, मार्ग, पार्क आदि का नामकरण किया जाएगा। शहीद के परिवार को कृषि भूमि पर बिजली कनेक्शन और रोडवेज में फ्री यात्रा की सुविधा भी दी जाएगी।

स्थायी विकलांगता की स्थिति में अग्निवीरों को 5 लाख नकद और 25 बीघा सिंचित जमीन या 30 लाख नकद और सरकारी नौकरी का विकल्प दिया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार अग्निवीरों को कारगिल पैकेज की सभी सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे उनके परिवारों को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा मिल सके।