ब्रहशक्ति चेतना केंद्र के निर्माण के लिए गौड सनाढ्य फाउंडेशन को राजस्थान आवासन मंडल द्वारा

ब्रहशक्ति चेतना केंद्र के निर्माण के लिए गौड सनाढ्य फाउंडेशन को राजस्थान आवासन मंडल द्वारा

ब्रहशक्ति चेतना केंद्र के निर्माण के लिए गौड सनाढ्य फाउंडेशन को राजस्थान आवासन मंडल द्वारा जयपुर मे भूमि आवंटित
राजस्थान आवासन मंडल ने गौड सनाढ्य फाउंडेशन को मानसरोवर स्थित शिप्रा पथ पर 1334 वर्ग मीटर का भूखंड सामुदायिक सुविधाओ के निर्माण के लिए आवंटित किया है।
गौङ सनाढ्य फाउंडेशन देश एवं विदेश मे निवास करने वाले करोडो गौङ सनाढ्य ब्राहणो का राष्ट्रीय संगठन है जिसकी 19 राज्यो मे प्रादेशिक इकाईया सक्रियता से समाज के सामाजिक आर्थिक उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओ के जरिए कार्य कर रही है।

गौड सनाढ्य फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक श्री अनुराग शर्मा ने बताया की राजस्थान की कुल ब्राह्मण आबादी का लगभग 65% हिस्सा गौड सनाढ्य ब्राहणो का है और इसलिए संगठन के स्तर पर यह निर्णय लिया गया था की राजस्थान की राजधानी जयपुर मे एक विश्वस्तरीय सामुदायिक भवन " ब्रहशक्ति चेतना केंद्र " का निर्माण किया जाए और इस हेतु राज्य सरकार से भूमि आवंटित करने का अनुरोध किया गया जिस पर गौड सनाढ्य फाउंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक एवं राज्य सरकार के केबिनेट मंत्री डा.महेश जोशी जी की अनुशंसा से आवासन मंडल ने आज संस्था की राजस्थान ईकाई को यह भूमि आवंटित की है।
श्री अनुराग शर्मा ने बताया की आवंटित भूमि पर लगभग 20 करोड की लागत से भवन का निर्माण किया जाएगा जिसमे वातानुकूलित सभागार, छात्र छात्राओ के लिए विश्वस्तरीय ई-लाईब्ररेरी , कौशल प्रशिक्षण केंद्र ,वेद वेदांग अध्यन एवं उन्नयन केंद्र, समाज के प्रतिभावान युवाओ के लिए विभिन्न परीक्षाओ के लिए सस्ती दरो पर कोचिंग सेंटर आदि अन्य सुविधाए विकसित की जाएगी।

संस्था के राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष श्री देवीशंकर शर्मा ने माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया की राज्य की सबसे बडी ब्राह्मण उपजाति गौड सनाढ्य ब्राहणो को पहली बार किसी भी सरकार से कोई सहायता मिली है और समस्त गौड सनाढ्य ब्राह्मण समाज राज्य सरकार का आभारी रहेगा। उन्होने बताया की प्रस्तावित ब्रहशक्ति चेतना केंद्र पूरे देश मे फैले गौङ सनाढ्य बंधुओ को एक सूत्र मे बांधने के लिए सेतु का कार्य करेगा और समाज के युवाओ के उज्जवल भविष्य कीआधारशिला रखने मे महती भूमिका का निर्वहन करेगा।

संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री श्री हरी शर्मा ने कहा की आज का दिन गौड सनाढ्य ब्राह्मण समाज के इतिहास का स्वर्णिम दिन है जबकि 3 साल के अल्प समय मे ही संगठन की रचनात्मक गतिशीलता एवं एकजुटता को सम्मानित करते हुए राज्य सरकार ने गौङ सनाढ्य फाउंडेशन को इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए सक्षम मानते हुए ये जिम्मेदारी सौंपी है।
श्री हरी शर्मा ने राष्ट्रीय संरक्षक डा. महेश जोशी का अभिनंदन करते हुए कहा की बिना उनकी प्रेरणा के ये कार्य संभव नही था।
इस अवसर पर राजस्थान आवासन मंडल के आयुक्त श्री पवन अरोडा ने संस्था को आवंटित भूमि का आवंटन पत्र संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक राज्य सरकार के केबिनेट मंत्री डा.महेश जोशी को सौंपा और उन्होने विश्वास व्यक्त किया की मंडल की इस भूमि पर गौङ सनाढ्य फाउंडेशन एक अद्भुत भवन का निर्माण करेगी जिससे समस्त समाज लाभांवित होगा।
इस शुभ अवसर पर संस्था की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा श्रीमती प्रिया गौड कमलेश शर्मा राष्ट्रीय प्रभारी कैलाश शर्मा चाकसू श्री मोहनलाल जी सिरोलिया श्री हरीश चंद्र शर्मा कार्यसमिति सदस्य श्री अविनाश जोशी प्रदेश कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश महर्षि
 जयपुर अध्यक्ष श्री सुनील शर्मा दोसा शहर अध्यक्ष  लक्ष्मीकांत शर्मा छात्रावास अध्यक्ष कैलाश  भारद्वाज शिवदयाल जी शर्मा शहर महामंत्री श्री प्रकाश शर्मा श्री पूजा शैलेंद्र शर्मा श्रीमती बिंदिया शर्मा प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

गौड सनाढ्य फाउंडेशन की प्रवक्ता श्रीमती मनोरमा   शर्मा ने आवासन मंडल के सभी अधिकारियो का आभार व्यक्त किया और भविष्य मे भी उनसे रचनात्मक सहयोग के लिए आग्रह किया।