केंद्र सरकार की योजनाओं से आमजन को मिल रहा लाभ : राज्यवर्धन सिंह
जयपुर(कासं.)। सेवा माह के उपलक्ष में शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने झोटवाड़ा की ग्राम पंचायत पीथावास स्थित लालचन्दपुरा ग्राम में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में पहुचकर लाभार्थियों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में गांव-गांव सुविधाएं पहुंच रही है जिससे देश मजबूत बन रहा है। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा पिछले 9 सालों में देश की दशा और दिशा बदली है, इस बदलाव को सभी ने महसूस भी किया है। 2014 से पहले देश में देश में लाभार्थियों की संख्या दस करोड़ थी, उन तक भी सरकारी योजनाओं का पैसा पूरा नहीं पहुंच पाता था वह बीच में ही चोरी हो जाता था। मोदी सरकार ने बिचोलियो का खात्मा किया जिससे आज 105 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खातों में सरकार की योजनाओं का पूरा पैसा पहुंच रहा है। हमने 200 साल तक भारत को लूटने वाले देश को आर्थिक शक्ति में 9 सालों में ही पछाड़ दिया। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार देश और जनता के विकास तथा मान सम्मान के लिए लगातार काम कर रही है। केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच रहा है। गांवों के विकास के लिए मोदी सरकार ने जो योजनाएं चलाई है उससे बहुत बड़ा बदलाव आया है।