जय कुमावत युवा शक्ति द्वारा 6वा प्रतिभा सम्मान समारोह 24 को
भारुंदा में विद्यार्थियों का सम्मान एवं ब्लड ग्रुप की होगी जांच
सुमेरपुर। जय कुमावत युवा शक्ति एकता संगठन कुण्डाल परगना के तत्वाधान में 6वा प्रतिभावान सामान समारोह 24 नवंबर रविवार को भारुंदा में स्थित सरिया देवी कुमावत धर्मशाला परिसर में आयोजित होगा। शिक्षा समिति की जानकारी के अनुसार 6वा प्रतिभावान सामान समारोह तथा विशाल भजन संध्या 23 नवंबर शनिवार को होगी। इस आयोजन को लेकर सभी कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए हैं। इस अवसर पर प्रतिभा एवं दानदाताओं के साथ अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उचित अंक प्राप्त करने वाले बालक बालिकाओं का सम्मान जय कुमावत युवा शक्ति द्वारा किया जाएगा। युवा शक्ति की ओर से 23 नवंबर शनिवार को भजन संध्या तथा 24 नवंबर रविवार प्रातः 10:00 बजे को प्रतिभा सम्मान समारोह होगा।
ब्लड की होगी जांच
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में युवा शक्ति की ओर से प्रत्येक कार्यकर्ता के ब्लड की जांच होगी जिसमें बीमारियों से ग्रसित जरूरतमंद मरीज को समय पर ब्लड देकर उसकी जान बसाई जा सकती है। गौरतलब है कि आजकल हर समाज डिजिटल प्लेट फॉर्म पर आधारित है इसी को ध्यान में रखते हुए संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपने समाज के लिए ब्लड बैंक बनाने की योजना बनाई है जिससे जरूरतमंद व्यक्ति को समय पर ब्लड के जरिए मतलब खून के बदले खून देकर बीमारी से मुक्ति दिलाने में यह कदम मिल का पत्थर बनेगा।