महिला सशक्तिकरण: सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण का समापन, एएसपी प्रियंका रघुवंशी ने बढ़ाया हौसला
अलवर। राजकीय नर्सिंग कॉलेज में महिला स्टाफ के लिए आयोजित तीन दिवसीय ‘सेल्फ डिफेंस’ प्रशिक्षण कार्यक्रम का गुरुवार को समापन हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करना और उन्हें मानसिक रूप से सशक्त बनाना था।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रियंका रघुवंशी ने कहा, "महिला कभी अबला नहीं होती, उसके भीतर असीम शक्तियों का वास होता है। कार्यस्थल पर आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए इस तरह का प्रशिक्षण बेहद कारगर है।"
प्राचार्य राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय तिजारा राजपाल सिंह यादव ने नर्सिंग स्टाफ और छात्रों के लिए इस प्रशिक्षण को उपयोगी बताते हुए कहा कि रात्रि और सांध्यकालीन ड्यूटी के दौरान यह प्रशिक्षण उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।
प्रशिक्षण रानी लक्ष्मीबाई मार्शल आर्ट्स एकेडमी की संस्थापक पायल सैनी और उनकी टीम द्वारा दिया गया, जिसमें विभिन्न आत्मरक्षा तकनीकों का अभ्यास कराया गया। इसमें जिला चिकित्सालय की महिला चिकित्सक, नर्सेज और नर्सिंग संस्थानों के छात्र शामिल हुए।
कार्यक्रम का संचालन नर्सिंग फैकल्टी भगवत सिंह नरुका ने किया और आभार नरेश गुप्ता ने व्यक्त किया। इस मौके पर भारत सैनी, आशुतोष शर्मा, मुकेश मीना, हेमलता सैनी, नरेंद्र अरोड़ा समेत कई चिकित्सा कर्मी उपस्थित रहे।