लक्ष्य प्राप्ति के लिए सच्चे मन से मेहनत करने की जरूरत- मेनका वरदानी

लक्ष्य प्राप्ति के लिए सच्चे मन से मेहनत करने की जरूरत- मेनका वरदानी

ईस्माईलपुर ग्रामवासियों ने पुलिस सब इंस्पेक्टर मेनका वरदानी का किया सम्मान

खैरथल। कामयाब बनने के लिए मनुष्य को बार बार परीक्षा से गुजरना पड़ता है। यहां तक कि व्यक्ति को अपने जीवन के अंतिम क्षण तक परीक्षा से गुजरना पड़ता है। इसलिए परीक्षा से कभी घबराना नहीं चाहीए। ये उद्बोधन किशनगढ़ बास पुलिस सब इंस्पेक्टर मेनका वरदानी ने ईस्माइलपुर स्थित दरबार साहिब में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान कहे। इस दौरान दरबार साहिब ईस्माइलपुर के संत कल्याण भगत जी के द्वारा सिंधी समाज व समस्त ईस्माइलपुर ग्रामवासियों की ओर से पुलिस सब इंस्पेक्टर मेनका वरदानी का शॉल ओडाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर आशीर्वाद दिया। इस दौरान भारतीय सिंधु सभा राजस्थान के प्रदेश मंत्री गिरधारी लाल ज्ञानानी के नेतृत्व में भी भारतीय सिंधु सभा खैरथल के सभी सदस्यों ने मेनका वरदानी का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। सम्मान समारोह के दौरान दरबार साहिब के संत कल्याण भगत ने कहा कि संस्कार और शिक्षा से ही कामयाबी मिलेगी। शिक्षा ही सबसे बड़ा दोस्त होता है। कामयाबी के लिए हमेशा जी तोड़ मेहनत करनी चाहिए। देश की संस्कृति और सभ्यता का सम्मान करें। पश्चिमी संस्कृति को ग्रहण करने से बचें। कार्यक्रम के पश्चात श्रीमती रोशनी देवी ने पुलिस सब इंस्पेक्टर मेनका वरदानी को दरबार साहिब स्थित संतो की समाधि स्थल, अखण्ड ज्योत साहिब, साधना स्थल आदि के दर्शन कराए। इस दौरान मेनका वरदानी ने समाधि स्थल पर मत्था टेककर मनोती मांगी। कार्यक्रम के दौरान मुखी साहिब लाल चन्द लखवानी, बाबा साहिब, मिर्चुमल, नारायण दास कलवानी, ठाकुमल भगत, पूर्व सरपंच जहाज खान, जेकम खान सरपंच जिलौता, उपसरपंच भूर्जीराम, एमपीएस सतीश यादव, चंद्रप्रकाश खजनानी, राजू कलवानी, राजकुमार पुजारा, बाबूलाल जाटव, रामकिशन जाटव, राजकुमार लखवानी, राम भगत, तोतल भगत, बी.डी दादवानी, ताराचंद आसवानी, लक्ष्मण भूरानी,रामचंद्र, नरेश मेठवानी, अजित मंगलानी टीकम दास, जैसाराम, भागुमल आदि मौजूद रहे।