रावतसर: 68वीं जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का शानदार आगाज

रावतसर: 68वीं जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का शानदार आगाज

रावतसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामसर का कुआं में 68वीं जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग 14 वर्ष बालक-बालिका खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि धोरीमन्ना के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खेराज राम गोदारा ने उद्घाटन समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी विद्यार्थियों के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से बच्चों को मोबाइल से दूरी बनाने और खेलों के जरिए शारीरिक व मानसिक विकास पर जोर दिया।

इस प्रतियोगिता का आयोजन बाड़मेर स्थित टाइटेनियम रोलर क्लब में किया जा रहा है, जिसमें 18 विद्यालयों के 48 छात्र और 25 छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। आयोजन सचिव गौतम गोदारा ने प्रतियोगिता की सच्ची क्रीड़ा भावना के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

विशिष्ट अतिथि डॉ दिलीप चौधरी ने खेल और स्वास्थ्य के बीच गहरे संबंध पर बल देते हुए अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए खेलों की भूमिका पर चर्चा की। टाइटेनियम रोलर क्लब के संचालक जितेंद्र चौधरी ने क्लब को जिला स्तरीय आयोजन के लिए चुने जाने पर आभार व्यक्त किया और इसे एक बड़ा सौभाग्य बताया।

प्रथम दिन के परिणामों में इनलाइन स्केट्स 1000 मीटर छात्रा वर्ग में डिंपल डऊकिया, क्वॉड छात्र वर्ग 1000 मीटर में अमित कड़वासरा, क्वॉड 500 मीटर छात्र वर्ग में बृजपाल, क्वॉड 1000 मीटर छात्रा वर्ग में भूमिका चौधरी, 500 मीटर छात्रा वर्ग क्वॉड में जीविता, और इनलाइन 500 मीटर छात्रा वर्ग में डिंपल डऊकिया ने गोल्ड मेडल जीते।

आयोजन के दूसरे दिन रोड रेस की प्रतियोगिताएं होंगी और प्रतियोगिता का समापन 17 सितंबर को सायं 4 बजे होगा। उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानाचार्य पवन बेनीवाल, उप प्रधानाचार्य तनवीर सिंह डऊकिया, शारीरिक शिक्षक मूलाराम और कई अन्य गणमान्य लोग एवं अभिभावक उपस्थित रहे।