सीबीईओ सहारण ने किया औचक निरीक्षण
जयपुर टाइम्स
चूरू। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमदत्त सहारण ने शनिवार को राप्रावि, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी, चूरू का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहारण ने बच्चों के शैक्षिक स्तर, मिड डे मिल, साफ-सफाई और कार्य पुस्तिकाओं का अवलोकन किया। एसीबीईओ खालिद तुगलक ने राजकीय कबीर उच्च माध्यमिक विद्यालय चूरू का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रों के शिक्षक स्तर, गृहकार्य, एमडीएम, गरिमा पेटिका, आत्मरक्षा अभ्यास, कार्य पुस्तिका प्रगति की जांच की व शिक्षकों को सम्बलन प्रदान किया। इसी क्रम में बच्चों के साथ राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया गया और अपनी मातृभाषा हिंदी पर गर्व महसूस करने व ज्यादा से हिन्दी भाषा के उपयोग करने पर आवश्यकता जताई गई। आरपी श्याम सुंदर पूनिया ने भी बच्चों की कार्य पुस्तिकाओ का अवलोकन किया और हिन्दी दिवस पर बच्चों को प्रोत्साहित किया। संस्था प्रधान सरिता कस्वां ने इस भूमि विहीन स्कूल में बच्चों के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाकर बेहतरीन प्रयास किया है। इसके लिए समसा कार्यालय में कार्यक्रम अधिकारी अविनाश सहारण ने अपना स्वयं का भवन बच्चो के लिए प्रदान कर परमार्थ का कार्य किया है।