गौ माता की सेवा करना हर सनातनी का कर्तव्य है - मोहित यादव
बहरोड़। विधान सभा क्षेत्र बहरोड़ के मोहम्मदपुर कांकरा गाँव में स्थित कुड़ी आश्रम गौशाला के वार्षिक उत्सव में भारतीय जनता पार्टी के नेता मोहित यादव बतौर अतिथि शामिल हुए। मोहित पूज्य साधू-संतों से मिले, गौ माता का आशीर्वाद लिया एवं गौशाला कल्याण के निमित्त 11000/ रूपए दान दिए।
अपने संबोधन में मोहित यादव ने कहा कि “गौ माता की रक्षा और सेवा करना हर सनातनी का धर्म है। हमें प्रयास करना है कि कहीं भी किसी भी हाल में गौ माता को परेशानी न होने पाए।” गौशाला में कार्यरत सभी लोगों का धन्यवाद किया। इसके बाद वे बोले कि “अगर सरकार धर्म पथ पर होती तो गौ माता के नाम सिर्फ़ घोषणाएं नहीं करती बल्कि किए गए वादों को पूरा भी करती, पर मौजूदा राजस्थान सरकार से ऐसे नेक कार्यों की उम्मीद नहीं की जा सकती। मोहित बहरोड़ के वर्तमान मुद्दों पर चर्चा करते हुए बोले कि इस क्षेत्र को कुशासन से बचाना है, वर्तमान विधायक और राज्य सरकार ने बहरोड़ के साथ हर कदम पर अन्याय किया है। बात चाहे अलग जिला बनाने की हो या बहरोड़ में सरकारी कार्यालय बनाने की, हमारे क्षेत्र को कहीं भी प्राथमिकता नहीं मिली। जनता के आशा और विश्वास के साथ भारी खिलवाड़ हुआ है। आने वाले चुनाव में अब जनता इनकी अनदेखी कर सही प्रतिनिधि चुनेगी और बहरोड़ को बेहतर बनता देखेगी।
इस उत्सव में मोहित यादव के साथ उपस्थित रही जिला मंत्री नीलम यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष बलवान यादव, ईश्वर गुर्जर, विजय यादव, अजय यादव, दिनेश कुमार, विक्रम कुमार सहित कई पंच, सरपंच, गौशाला कमेटी एवं दहमी गौशाला से श्री जगमाल जी।