केन्द्र की मोदी सरकार उद्योगपति मित्रों के हाथों की कठपुतली -जितेन्द्र सिंह -  कॉग्रेस कार्यालय के निर्माणाधीन भवन में बचत-राहत-बढ़त कार्यशाला का हुआ आयोजन

केन्द्र की मोदी सरकार उद्योगपति मित्रों के हाथों की कठपुतली -जितेन्द्र सिंह -  कॉग्रेस कार्यालय के निर्माणाधीन भवन में बचत-राहत-बढ़त कार्यशाला का हुआ आयोजन

अलवर। पूर्व केन्दीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार देश के उद्योगपति मित्रों के हाथो की कठपुतली है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार देश नहीं चला रही बल्कि अपने पूजीपति मित्रों के घर आबाद करने में लगी हुई है। सिंह शुक्रवार को अम्बेडकर नगर स्थित कॉग्रेस कार्यालय के निर्माणाधीन भवन में बचत-राहत-बढ़त कार्यशाला के दौरान उपस्थित कॉग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोंधित कर रहे थे।
उन्होने कहा कि बचत-राहत-बढ़त इन तीन शब्दों ने भाजपा नेताओं की नींद उडा रखी है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राजस्थान प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं बचत-राहत एवं बढ़त की थीम से कॉग्रेस पार्टी एक बार फिर स्पष्ट बहुमत से विजय हासिल करेगी। उन्होने कहा कि आगामी 24 अप्रेल से राज्य भर में आयोजित होने वाले महगंाई राहत शिविर के माध्यम से राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभांवित करने मे प्राथमिकता दी जायेगी। महगांई राहत शिविर में राज्य सरकार की 10 प्रमुख योजनाओं का रजिस्ट्रेशन होगा।
कॉंग्रेस कार्यकर्ता की नेक कमाई से

 बन रहा कॉग्रेस कार्यालय भवन: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि एनडीए सरकार को राजस्थान प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं से सीखकर पूरे देश मे इन योजनाओं को मॉडल के रूप में लागू किया जाना चाहिए ताकि प्रदेश के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा से जोडा जा सके। उन्होने कहा कि अलवर जिले में कॉग्रेस पार्टी के अपने भवन का सपना प्रत्येक कार्यकर्ता ने देखा था वह अब साकार हो रहा हैै। प्रत्येक कार्यकर्ता ने अपनी नेक कमाई से संगठन को मजबूत एवं भवन निर्माण में सहयोग दिया है। उन्होने भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को यह भी नहीं पता कि उनका भवन केैसे तैयार हुआ। अलवर जिले में बना भाजपा कार्यालय दिल्ली से मॉनिटरिंग हुआ है। बचत.बढत और राहत कार्यशाला में आगामी 24 अप्रेल से शुरू होने वाले महंगाई राहत शीविर के बारे में चर्चा की गई। उन्होने जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि समाज की मुख्य धारा से पिछडे लोगो को इस शिविर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवा कर उन्हे संबल देने का कार्य करें।
मंत्री शकुंतला रावत ने कहा की सरकार की सभी योजनाओं से जोडऩे के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिससे कोई भी गांव, ढाणी का व्यक्ति वंचित ना रहे। उन्हें योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए यह पूरे कार्य की सरकार की तरफ से पहल हो रही है।
इस अवसर पर केबिनेट मंत्री शकुन्तला रावत, मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान, पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह यादव, पीसीसी सदस्य कविता यादव, जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, विधायक दीपचन्द खैरिया, जौहरीलाल मीणा, बाबूलाल बैरवा, कांती मीणा, साफिया खान, संदीप यादव, प्रधान बस्तीराम यादव, डॉ विनोद कुमारी सांगवान, नसरू खान, एमएल मीणा,जयराम, बीपी सुमन, चौथमल सैनी, कृष्ण मुरारी गंगावत, कमलेश सैनी, सूुरेन्द्र माथुर,  राजेन्द्र गंडूरा, ललित यादव, अजीत यादव, सुमन यादव, शीला मीणा, अनिल जैन, रोहिताश चौधरी, दीनबंधु शर्मा, डीसी मीणा, सुनील बोहरा, ग्रीश डाटा, रिपुदमन गुप्ता, सतीश भाटिया, हरिशंकर रावत, नारायण साईवाल, प्रीतम मेहंदीरत्ता, गोपाल जयसवाल, सोनू गोपालिया सहित कॉग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित रहे।