'राज्य सरकार विद्यार्थियो के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है'
- अल्पसंख्यक बालक छात्रावास मुख्यालय अलवर के भवन का हुआ शिलान्यास
अलवर। पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली एवं मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान ने अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा 2022, 23 के अंतर्गत स्वीकृत 2.80 करोड़ की लागत से बनने वाले अल्पसंख्यक बालक छात्रावास मुख्यालय अलवर के भवन का शिलान्यास किया।
इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि छात्रावास निर्माण के बाद अल्पसंख्यक बालको को आधुनिक आवासीय सुविधाएं यहां मुहैया होंगी। उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार लगातार उल्लेखनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियो के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक जिले में अल्पसंख्यक छात्रावास संचालित करने की राज्य सरकार की मंशा है ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले विद्यार्थियों को जिला स्तर पर छात्रावास की सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि ये छात्रावास अल्पसंख्यक विद्यार्थी वर्ग के लिए निश्चित तौर पर मील का पत्थर साबित होंगे। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी अकबर खान ने बताया कि 50 बेडेड वाले इस छात्रावास में विद्यार्थियों को रहना व खाना निशुल्क मिलेगा।छात्रावास निर्माण कार्य आगामी छह माह में पूरा हो जाएगा।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा, उप प्रधान हट्ट्या खान, सदर शेर मोहम्मद, प्रधान नसरू खान, प्रधान प्रतिनिधि जाकिर खान, एप गुरु इमरान खान, साजिद खान,सपात खान, वकील खान रिपु दमन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे