अपने हक के लिए अपनी शक्ति का प्रदर्शन जरूरी है - गोगामेडी
- पीले चावल बांटकर 2 अप्रैल को जयपुर में होने वाली केसरिया महापंचायत में पहुंचने का किया आव्हान
अलवर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी ने अलवर में रॉयल गार्डन में प्रेसवार्ता करते हुुए कहा कि अब राजपूतों को जागने ओर उन्हें अपना हक मिल सके इसके लिए अपनी शक्ति का भी प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने बताया कि यह अपनी शक्ति का प्रदर्शन 2 अप्रैल को जयपुर में होने वाली केसरिया महापंचायत में दिखाना है।
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी ने बताया कि 2 अप्रैल को जयपुर में राजपूत समाज की 21 सूत्रीय मांगों को लेकर विद्याधर नगर स्टेडियम में महापंचायत होगी। जिसका मुख्य उद्देश्य राजपूत समाज के कल्याण के लिए क्षत्रिय कल्याण बोर्ड के गठन की मांग की और ईडब्ल्यूएस आरक्षण को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने की मांग की है। उन्होंने बताया की ईडब्ल्यूएस की तर्ज पर ही पंचायत राज और नगर निगम चुनाव में ईडब्ल्यूएस की तर्ज पर ही लॉटरी आमंत्रित हो और आर्थिक पिछड़े स्वर्ण को चुनाव लडऩे में भागीदारी मिले। इसके साथ साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष गोगामेडी ने कहा कि राजपूत रजिया नी धरती और पूत यानी पुत्र राजपूत धरती पुत्र होता है और 36 बिरादरी के मान और स मान की बात करता है।
उन्होंने बताया कि क्षत्रिय कल्याण बोर्ड से राजपूत समाज के शोषित पीडि़त वंचित और मजलूम की मदद हो सके और ईडब्ल्यूएस में 10 प्रतिशत से 14 प्रतिशत बढ़ाकर समाज में युवाओं को रोजगार में बढ़ोतरी मिलेगी। इसी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया की महापंचायत स्वर्ण समाज के हक और अधिकार के लिए भी है। प्रेसवार्ता के बाद में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अलवर जिले के किशनगढ़बास विधानसभा क्षेत्र में कोटकासिम क्षेत्र में तिजारा क्षेत्र में नीमराणा क्षेत्र में दर्जनों भर गांवों का दौरा कर पीले चावल बांटकर 2 अप्रैल को जयपुर में होने वाली केसरिया महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने का आव्हान किया। इसी दौरान राष्ट्रीय सचिव कुशाल सिंह राठौड़ ने कहा कि अब राजपूतों को जागने की जरूरत है संघर्ष की जरूरत है और एक होने की जरूरत है। प्रदेश सचिव भावेश सिंह शेखावत ने कहा कि राजपूतों के मान और स मान के लिए राजपूतों के हक और अधिकार के लिए अगर मुझे जो बलिदान देना पड़े मैं वह बलिदान देने के लिए तैयार हूं। जिला अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने राजपूत समाज के हक के लिए मै मेरा जीवन समर्पित करता हूं।
इस दौरान सुरेंद्र सिंह नरूका, नरेंद्र सिंह नरूका, धोलू जमालपुर, उदय सिंह भाटी, कपिल सिंह पंवार, नवल सिंह नरूका, भूप सिंह नरूका, भूप सिंह चौहान, लक्ष्मेष सिंह, बबलू बना समेत हजारों करणी सैनिक मौजूद रहे।