डॉ. अग्रवाल ने किया नवआगंतुक छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन

डॉ. अग्रवाल ने किया नवआगंतुक छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन


- वाई.पी.एस.एम. होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल शिवाजी पार्क अलवर व्हाईट कोट सेरेमनी समारोह का हुआ आयोजन
अलवर। वाई.पी.एस.एम. होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल शिवाजी पार्क अलवर के सभागार में नव प्रवेशित बी.एच.एम.एस. के सत्र 2024-25 के छात्र-छात्राओं का अभिनन्दन व व्हाईट कोट सेरेमनी समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम संस्था के चैयरमेन डॉ. वी.के. अग्रवाल व डॉ. मंजू अग्रवाल ने दीप प्रवज्लित कर कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम में पुराने छात्र-छात्राओं द्वारा नवआगंतुक छात्र-छात्राओं का स्वागत किया व डॉ. मंजू अग्रवाल के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं व्हाईट कोट पहनाकर व्हाईट कोट सेरेमनी की परंपरा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. वी.के. अग्रवाल ने अपने अनुभव से नवआगंतुक छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया व पी.पी. द्वारा आधुनिक शिक्षा में तकनीक व प्रोफेशनल शिक्षा में टाईम मेनेजमेन्ट का महत्व बताया। कार्यक्रम के अन्त में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एम.के. शर्मा, डीन अकादमिक डॉ. अशोक पाठक ने नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को बी.एच.एम.एस. में प्रवेश के लिए बधाई दी व सभी फैकल्टी गण का परिचय कराया।
कार्यक्रम संचालिका डॉ. अंजली जोशी जो कि प्रथम वर्ष की मेन्टोर भी हैं, उन्होंने विद्यार्थियों को 10 दिवसीय विद्यार्थी फाउन्डेशन कोर्स जो कि एन.सी.एच. भारत सरकार द्वारा अनुमोदित है, इसकी जानकारी दी व इसमें भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में संस्था के चैयरमेन डॉ.  वी.के. अग्रवाल व डॉ. मंजू अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. एम.के. शर्मा, डीन अकादमिक डॉ. अशोक पाठक, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, फैकल्टी व विद्यार्थियों ने भाग लिया।