मेले और भंडारे भाईचारे के मूल मंत्र है  - बस्तीराम यादव

मेले और भंडारे भाईचारे के मूल मंत्र है  - बस्तीराम यादव

बहरोड़। रविवार को ग्राम नारोता में नकुल नाथ महाराज के भंडारे में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किसान नेता बस्तीराम यादव एडवोकेट प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग ने कहा कि मेले और भंडारे भाईचारे के अमूल मंत्र है। इस कार्यक्रम मे ब्लॉक अध्यक्ष  प्रदीप यादव पार्षद सरपंच सोताज सिंह सरवन जोगिंदर यादव विक्रम सिंह प्रधान डॉक्टर जयपाल यादव सुरेंद्र यादव सिकंदर यादव सरपंच अशोक यादव डॉक्टर रामशरण संचालन इंद्राज गुर्जर ने किया ग्रामवासियों की मांग पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नालौता में युवाओं के लिए दौड़ हेतु ट्रेक निर्माण तथा स्कूल भवन की मरम्मत करवाई जाएगी। तथा आगामी कार्य योजना में स्कूल भवन के रंग पेंट और बाबा मुकुल नाथ महाराज के सांस्कृतिक कार्यक्रम मैदान में इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछवाने की घोषणा की ग्राम वासियों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर गर्मजोशी से मुख्य अतिथि बस्तीराम यादव एडवोकेट का स्वागत साफा और मालाएं पहनाकर किया।