निक रेल यात्री संघ एकीकृत के प्रतिनिधि मंडल ने एडीआरएम को गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत
फुलेरा( राजकुमार देवाल)
दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत फुलेरा की ओर से नवनियुक्त (एडीआरएम) अपर रेल मंडल प्रबंधक गौरव गौड का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। एकीकृत अध्यक्ष अशोक वासदेव ने बताया कि इस मौके पर दैनिक रेल यात्रियों से संबंधित विभिन्न समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई जिसमें मुख्य रूप से (19711-19712) भोपाल, जयपुर ट्रेन भोपाल ट्रेन जयपुर (रतलाम ट्रेन) जो की 29 तारीख से रेल प्रशासन द्वारा जयपुर प्लेट नंबर दो व तीन पर कार्य चलने के कारण जयपुर में इस ट्रेन को कनकपुरा से भोपाल चलाई जाएग तथा प्रातः वापसी में भोपाल से कनकपुरा तक चलाई जाएग। यह ट्रेन शाम को 6:25 पर जयपुर से रवाना होती है । इस ट्रेन में जयपुर, कनकपुरा, आसलपुर-जोबनेर, हिरनोदा, फुलेरा नरेना, किशनगढ़ साहित आस पास के दैनिक रेल यात्री इसी ट्रेन से प्रतिदिन आवगमन करते हैं । ऐसे ही यह ट्रेन प्रातः जयपुर 9:35 पहुंचती है। यह ट्रेन कनकपुरा तक 29 नवंबर से से लगभग डेढ़ महीने के लिए कनकपुरा से चलाने का रेल प्रशासन द्वारा प्रस्ताव लिया गया है । संघ द्वारा अपर रेल मंडल रेल प्रबंधक से अनुरोध किया गया। इस ट्रेन को 29 नवंबर से जयपुर से या प्लेटफार्म खाली नहीं होता है तो खातीपुरा रेलवे स्टेशन से चलाया जाए जिससे हजारों दैनिक रेल यात्रियों को इसका लाभ मिल सके ।अमृत भारत योजना के तहत फुलेरा स्टेशन पर जो कार्य चल रहा है काफी स्लो चल रहा है। प्लेटफार्म नंबर दो पर नई पुलिया के पिलर बनाने के लिए लगभग 8 दिन पूर्व चारों ओर टीन शेड लगा दी गई है मगर अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है इससे दैनिक रेल यात्री व आम यात्रियों को काफी समस्याओं सामना करना पड़ता है। इस विषय में भी विस्तार चर्चा की गई तथा संघ द्वारा अनुरोध किया गया कि फुलेरा जंक्शन पर चल रहे कार्य को गति प्रदान की जाए।अपर रेल मंडल रेल प्रबंधक गौरव गौड़ द्वारा दोनों समस्याओं को विस्तार से सुनने के बाद आश्वासन दिया कि दोनों समस्याओं को गंभीरता से लिया जाएगा और समाधान किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में संघ अध्यक्ष अशोक वासदेव जेडआरसीसी मेंबर भारत भूषण शर्मा, कानूनी सलाहकार मुकेश सेन मौजूद थे ।