शहर में सफाई व्यवस्था पर बैठक: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने दिए सख्त निर्देश
अलवर। शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मोहनलाल सोनी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में नगर निगम अलवर के आयुक्त जितेंद्र नरूका, अतिरिक्त जिला कलक्टर बीना महावर, प्रशिक्षु आईएएस सोनू कुमारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान सोनी ने अलवर शहर में सफाई की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त की। पैरा लीगल वॉलेंटियर्स की रिपोर्ट के आधार पर पाया गया कि न्यायालय परिसर, लाजपत नगर स्कीम नंबर 2 सहित कई स्थानों पर गंदगी के ढेर लगे हैं। प्रमुख नालों में कचरे की भरमार है और शहर में पॉलिथीन, गोबर और अन्य कचरा खुले में फैला हुआ है।
सोनी ने नगर निगम को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर चिन्हित क्षेत्रों की सफाई सुनिश्चित की जाए और डस्टबिन लगाए जाएं। साथ ही 15 दिनों के भीतर प्रभावी समाधान की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए।
**नगर निगम का जवाब और जागरूकता अभियान**
नगर निगम ने सफाई कार्य में कमी को टालते हुए बताया कि अभय कमांड सेंटर से मॉनिटरिंग कर सार्वजनिक स्थानों पर कचरा डालने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। नियमित ऑटो टिपर के जरिए कचरा संग्रहण, डोर-टू-डोर संपर्क, और रंगीन डस्टबिन के उपयोग के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
आवारा पशुओं को कांजी हाउस में भेजने और 3100 रुपये जुर्माने के बाद छोड़ने की नीति लागू होगी। "क्लीन अलवर" शिकायत पोर्टल पर शिकायतों के आधार पर त्वरित सफाई कार्य भी किया जाएगा।
इस बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारने और आमजन को जागरूक करने के लिए विशेष योजनाओं पर चर्चा की गई।