विभिन्न कार्यक्रमों का किया अवलोकन
अलवर। जिले में नॉर्वे इंडिया पार्टनरशिप इनीशिएटिव (निपी) के सहयोग से संचालित की जा रही समुदाय आधारित स्वास्थ्य गतिविधियों एवं जिला अस्पताल स्तर पर नवजात शिशु एवं माता की देखभाल के लिए संचालित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों का अवलोकन मिस बेजोर्ग ,डिप्टी मिनिस्टर एंव स्टेट सेक्रेटरी नार्वे एंव उनकी टीम सदस्यो दवारा किया गया।
उक्त दल द्वारा केसरोली उप स्वास्थ्य केंद्र की बटेसरा गाँव के अधीन आने वाली आंगनवाड़ी केंद्र का अवलोकन कर आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं एएनएम व सीएचओ से विस्तृत विचार विमर्श कर समुदाय स्तर पर संचालित की जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली गई तथा क्षेत्र के लाभार्थियों के घर जाकर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली गई जिसमें एनसी ,पीएनसी ,एचबीएनसी एचबीवाईसी ,टीकाकरण ,परिवार कल्याण सेवाये, संस्थागत प्रसव, केवल स्तन पान एवं सम्पूरक आहार आदि की जानकारी प्राप्त की। दल के सदस्यों द्वारा जिला अस्पताल में संचालित एसएनसीयू , ईटेट ,एफपीसी एंव मदर मिल्क बैंक भ्रमण कर यशोदा से विस्तृत चर्चा कर उनके द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं की जानकारी ली गई।
भ्रमण दल द्वारा भ्रमण के पश्चात जिला कलेक्टर से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर संस्थागत एवं सामुदायिक आधारित स्वास्थ्य गतिविधियों का फीडबैक दिया गया। इनके साथ स्टेट रीजनल हेड डॉ. प्रदीप चौधरी, निदेशालय जयपुर से परियोजना निदेशक डॉ प्रदीप चौधरी, धर्मेंद्र गौतम ,एसपीएम व रामकरन ,निपी से व जिले से डॉ श्रीराम शर्मा सीएमएचओ, डॉ. सुनील चौहान पीएमओ , डॉ अमित राठौड़ बीसीएमओ रामगढ़, पुष्पेंद्र सिंह डीपीएम एनएचएम, अशोक कुमार जिला आशा समन्वयक एंव समस्त स्वास्थ्य टीम सदस्य उपस्थित रहे।