बाबा चूहडसिद्ध लवकुश वाटिका का लोकार्पण
अलवर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत 2 करोड रूपये की लागत से राशि से बनी बाबा चूहडसिद्ध लवकुश वाटिका का लोकार्पण मंगलवार को किया।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि धार्मिक पर्यटन एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह वाटिका बहुपयोगी सिद्ध होगी। साथ ही इससे स्थानीय स्तर पर आमजन का रोजगार के अवसर मिलेंगे ओर यह वाटिका आमजन के लिए को स्वस्थ वातावरण प्रदान करने में बेहद लाभाकारी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन को राहत प्रदान करने हेतु प्रदेशभर में महंगाई राहत कैम्प आयोजित कराए जा रहे हैं जिसका आमजन जागरूक रहकर लाभ उठावे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जिले में पर्यटन को बढावा देने हेतु ऐतिहासिक धरोहरों एवं धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार का कार्य कराया गया है जिससे स्थानीय स्तर पर ही आमजन के लिए रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं। उन्होंने कहा कि बाबा चूहडसिद्ध के स्थान पर बनी यह लवकुश वाटिका जिले में पर्यटन को बढाने में महत्वपूर्ण साबित होगी। उन्होंने कहा कि अलवर जिले के पर्यटन स्थलों को विकसित कराकर वहां रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का उनका प्रयास है। उन्होंने बाबा चूहडसिद्ध मंदिर को सौलर लाइट से विद्युतीकृत कराने की घोषणा की।
इस अवसर पर जिला बीसूका के उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा एवं उमरैण प्रधान दौलतराम जाटव ने राज्य सरकार की योजनाओं एवं क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के बारे में आमजन को अवगत कराते हुए महंगाई राहत शिविरों में जाकर अपना रजिस्टे्रशन कराने हेतु प्रेरित किया। उप वन संरक्षक ए.के श्रीवास्तव ने आगन्तुकों का स्वागत किया। मंच संचालन शिक्षाविद् दिनेश शर्मा ने किया।
इस दौरान राजस्थान देवनारायण बोर्ड के सदस्य रामजीलाल बैंसला, हिम्मत चौधरी, शिक्षाविद् मूलचंद गुर्जर, अनिल जैन, राकेश बैरवा, रिपुदमन गुप्ता, रामफल गुर्जर, भीमसिंह सहित अनेक प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में ग्रामीण तथा वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।