नौगांवा कृषि महाविद्यालय भवन का शिलान्यास
14 करोड रूपये की लागत से तैयार होगा महाविद्यालय का भवन
अलवर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली व मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान ने नौगांवा स्थित कृषि महाविद्यालय में 14 करोड 20 लाख रूपये की लागत से बनने वाले प्रशासनिक भवन, हाॅस्टल व डीन आॅफिस की शिलाओं का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में कृषि का महत्वपूर्ण स्थान है और इसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने किसान व कृषि को आधुनिक तकनीक से जोडकर समृद्धि की ओर ले जाने के प्रसास किए हैं। उन्होंने कहा कि कृषि महाविद्यालय नई तकनीकों एवं अध्ययनों के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि करने का काम करता रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के लिए देश में सबसे अधिक योजनाएं संचालित की है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री जूली ने कहा कि अलवर जिला मुख्यतः कृषि प्रधान रहा है। यहां इस कृषि महाविद्यालय से किसानों को सीधा लाभ होगा। साथ ही विद्यार्थियों को कृषि विषय में प्रशिक्षण के अवसर स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने देश में पहली बार किसानों के लिए पृथक से बजट पेश कर किसानों व कृषि के प्रति अपनी सद्भावना को व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि किसान मित्र योजना से लाखों किसानों का बिजली का बिल शून्य आ रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र को विशेष तरजीह दी गई है तथा किसानों के लिए कृषि व कृषि प्रसंस्करण की अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की है।
मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं उपस्थित किसानों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों के कल्याण हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को कृषि उपकरण खरीदने हेतु सब्सिडी एवं सोलर प्लांट हेतु निःशुल्क बिजली कनेक्शन देने में अग्रणी रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को नई तकनीकों से अवगत कराने में इस महाविद्यालय का विशेष योगदान रहा है।
इस अवसर पर जिला बीसूका के उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा, देव नारायण बोर्ड के सदस्य रामजीलाल बैसला, संजीव बारेठ, नौगांवा कृषि उपज मंडी चेयरमेन फजरू खान, प्रधान नसरू खान, लियाकत खान, कुलपति डाॅ. बलराज सिंह, महाविद्यालय डीन डाॅ. एम.पी यादव व डाॅ. सुमन खंडेलवाल, प्रकाश गंगावत, जी.एस नरूका, दुलीचंद मीणा, उप प्रधान अतर सिंह सैनी, ऋपुदमन गुप्ता, संजय यादव, जयसिंह, वीरसिंह, शबलबीर भजीट सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में किसान एवम विद्यार्थी उपस्थित रहे।