अलवर तपोभूमि है जिसमें बेटी का कन्यादान समाज करता है - नेक कमाई ने किया एक बेटी का विवाह

अलवर तपोभूमि है जिसमें बेटी का कन्यादान समाज करता है - नेक कमाई ने किया एक बेटी का विवाह

अलवर। सामाजिक सरोकार से जुड़ा हुए अलवर की तपोभूमि में बेटी का विवाह समाज करता है। अलवर जिले में सामाजिक सरोकार के इतने कार्यक्रम चल रहे हैं जो यहां के इतिहास और सामाजिक सौहार्द्र को दर्शाते हैं।
यह कहना है भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा कपिल मिश्रा का। मिश्रा अलवर में नेक कमाई समूह की ओर से डा. गोपाल राय चौधरी ट्रस्ट की ओर से आयोजित कन्यादान कार्यक्रम में बोल रही थी। 

कार्यक्रम में एक बेटी का कन्यादान किया गया। सभापति हुए भाव विभोर-

कार्यक्रम में नगर परिषद  सभापति घनश्याम गुर्जर उस समय भाव-विभोर हो गए, जब उन्होंने कहा कि एक गांव में बिना पिता वाली एक बेटी के हाथ पीले यानि कन्यादान 600 ग्रामीणों ने किया। यह कहते हुए उनकी आंखों से आंसू आ गए। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार देखा है कि एक जरूरतमंद बेटी को इतने मान-सम्मान से उसकी पहचान बिना उजागर किए कन्यादान किया जा रहा है जो अपने आपमें अनुकरणीय है। इस कार्य में अलवर नगर परिषद नेक कमाई का सहयोग करेगी।
पूरे प्रदेश के लिए आदर्श-
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा कि नेक समूह का यह कार्य अपने आपमें अनोखा ओर पूरे प्रदेश के लिए आदर्श है।
अधिवकता परिषद की प्रांतीय परिषद व समाजसेवी रचना गोयल ने कहा कि बेटियां तो हमेशा सांझी होती आई है। नेक कमाई समूह ने अब यह चरितार्थ भी कर दिया है। इस काम को आगे और बढ़ाया जाएगा। मुख्य कोर्डिनेटर अभिषेक तनेजा ने समूह के कार्यों के बारे में जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में पार्षद अरुण जैन और अविनाश खंडेलवाल ने कहा कि अलवर में सामूहिक कन्यादान का सेवा भावी कार्य अनुकरणीय है।
कार्यक्रम में समाजसेवी दौलत राम हजरती ने कहा कि यह समूह की ओर से 95 वीं शादी है। हमारे दो सिलाई केन्द्र भी चल रहे हैं। इस अवसर पर गुरप्रीत सिंह निकका, अजय आनंद गोयल, मीना तनेजा, महेन्द्र तनेजा, सारिका गोयल, मधुर अग्रवाल और आशुतोष शर्मा ने विचार व्यकत किए। मंच संचालन सौरभ कालरा ने किया। मुख्य संरक्षक मंजू चौधरी अग्रवाल ने आभार जताया। इसमें सहयोग डॉ. गोपाल राय चौधरी ट्रस्ट और चिमनी बाई खानचंद ट्रस्ट का सहयोग रहा।