नागालैंड की लड़कियों से अवैध काम करवाने का आरोप... शांति भंग में तीन गिरफ्तार 

नागालैंड की लड़कियों से अवैध काम करवाने का आरोप... शांति भंग में तीन गिरफ्तार 


सुजानगढ़ (नि.सं.)। स्थानीय भोजलाई रोड़ स्थित गली नम्बर 9 में पिछले काफी दिनों से परेशान लोगों ने एक बड़े मामले की भंडाफोड़ कर दिया। दरअसल यहां पर काफी लम्बे अरसे से एक घर में देह व्यापार का काला धंधा चलने के आरोप लग रहे थे और  मोहल्लेवासी काफी दिनों से परेशान थे। रात को इसी घर में नागालैंड की 3 लड़कियां और लोकल 5 लड़के अलग-अलग कारों में आये।
 जिस पर कुछ ही देर बाद मोहल्ले के लोगों ने खिड़की से जब से गलत काम होते देखे, तो लोग इकट्ठे हो गए और घर के अंदर ही देह व्यापार करने वालों को घेर लिया और पुलिस को मामले की जानकारी दी। हालांकि लोगों ने बताया कि पुलिस ने पहले तो कहा कि सुबह देखेंगे, लेकिन बाद में करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस पहुंची। एएसआई तेजाराम ने मौके पर पहुंचे और नागालैंड की एक लड़की, मलसीसर के निवासी मकान मालिक और दो अन्य व्यक्तियों को अपने साथ थाने ले गए।
 दूसरी ओर पूर्व उप सभापति बाबूलाल कुलदीप, आरएलपी नेता रतनलाल नायक, अमृता चौधरी, जब्बार भूट्टा आदि ने कहा कि थाने के पुलिस अधिकारियों ने उल्टा आम लोगों को डराने का प्रयास किया। जिसके चलते रात में ही पूरे मामले की जानकारी एसपी को देकर बताया गया है कि हमें डर है पुलिस आम लोगों पर ही मुकदमा कर देगी, जिस पर एसपी ने कहा कि एडीशनल एसपी को कहता हूं। जिस पर एडीशनल एसपी सुनील कुमार का कुछ ही देर बाद फोन आया, तो बाबूलाल कुलदीप, अमृता चौधरी ने मामले की पूरी जानकारी उनको दी और कहा कि अगर पुलिस अगर आम लोगों पर मुकदमा करवायेगी या जनता को डर दिखायेगी, तो जनाक्रोश फैलेगा, फिर अपराध की सूचना आम आदमी पुलिस को क्यों देगा, जिस पर एएसपी सुनील कुमार ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं होगा, पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी। वहीं मोहल्लेवासियों की काफी भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। दूसरी ओर इस दो कारें युवक वहीं पर छोड़ गए। वहीं लोगों ने बताया कि जब लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, एक युवक घर की छत से सीधा नीचे कूदकर भाग गया। लोगों ने बताया कि जब एसपी तेजस्वनी गौतम थीं, तभी यहां पर देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ था और हम लोग 12 सालों से परेशान हैं, लेकिन सालों से इस अवैध धंधे को पुलिस और प्रशासन कब बंद करवायेंगे पता नहीं। दूसरी ओर पुलिस ने तीन लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। एएसआई तेजाराम ने बताया कि अरूण, टीकमचंद व कालूराम को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।